अन्य ख़बरे

मंडियों में लूट : बागवान पेटियों में ला रहे 34 किलो सेब, कीमत मिल रही 20 किलो की

Paliwalwani
मंडियों में लूट : बागवान पेटियों में ला रहे 34 किलो सेब, कीमत मिल रही 20 किलो की
मंडियों में लूट : बागवान पेटियों में ला रहे 34 किलो सेब, कीमत मिल रही 20 किलो की

हिमाचल की मंडियों में अब टेलीस्कोपिक कार्टन की आड़ में बागवानों से लूट शुरू हो गई है। हैरत की बात यह है कि इन कार्टनों में आढ़ती 34 किलो सेब खरीद रहे हैं और बागवानों को बीस किलो सेब का भुगतान किया जा रहा है। अभी तक आढ़ती यह खेल आजादपुर मंडी में कर रहे थे। अब प्रदेश की मंडियों में भी खेल प्रथा शुरू हो चुका है। बागवानों को प्रदेश सरकार यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध नहीं करवा पाई है। यूनिवर्सल कार्टन में सिर्फ बीस किलो सेब ही भरा जा सकता है और इससे आढ़तियों की मनमानी भी रोकी जा सकेगी। 

बागवान अकसर शिकायत करते हैं कि उनको सेब की फसल के दाम किलो के हिसाब से नहीं दिए जाते। टेलीस्कोपिक कार्टन  में 34 किलो तक सेब भरकर मंडियों में लाने को कहा जाता है और सेब की कीमत बीस किलो के हिसाब से दी जाती है। इस तरह से मंडियों में बागवान का सेब बेचते समय आर्थिक शोषण होता है। बागवान मुखर होकर मंडियों में इस तरह की व्यवस्थाओं का विरोध तक नहीं कर पाते। हैरानी की बात है कि मंडियों में हो रही गड़बड़ियों को रोकने में सरकार भी ज्यादा गौर नहीं कर पाई। बागवान टेलीस्कोपिक के बदले यूनिवर्सल कार्टन की मांग कर रहे हैं लेकिन यह मांग लंबित रखी है।  

क्या है टेलीस्कोपिक और यूनिवर्सल कार्टन

यूनिवर्सल कार्टन की बनावट ऐसी होेती है कि उसमें सिर्फ दस या बीस किलो सेब ही पैक किया जा सकता है। टेलीस्कोपिक कार्टन में बीस के बदले 34 किलो तक सेब भरने की गुंजाइश रहती है। टेलीस्कोपिक कार्टन में दोनों ओर ढक्कन रहते हैं। इनकोे बाहर करके बीस किलो से अधिक सेब पैक किया जाता है।  

विदेशों में भी बिकता है सेब यूनिवर्सल कार्टन में

विश्व भर के अन्य देशों में भी सेब को यूनिवर्सल कार्टन में पैकिंग करके बेचा जाता है। यूनिवर्सल कार्टन में दस या बीस किलो सेब बिकता है। विदेशों में टेलीस्कोपिक कार्टन में सेब बेचने पर रोक है। हिमाचल में ही टेलीस्कोपिक कार्टन में सेब बेचे जा रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News