अन्य ख़बरे

Rice Price Hike: गेहूं के बाद अब चावल खाना हुआ महंगा, दामों में आया जबरदस्त 10 फीसदी उछाल

Paliwalwani
Rice Price Hike: गेहूं के बाद अब चावल खाना हुआ महंगा, दामों में आया जबरदस्त 10 फीसदी उछाल
Rice Price Hike: गेहूं के बाद अब चावल खाना हुआ महंगा, दामों में आया जबरदस्त 10 फीसदी उछाल

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर गेंहू के दामों में उछाल के बाद अब चावल के दाम महंंगे हो गए है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल के दामों में बीते 5 दिनों में 10 फीसदी की तेजी आई है।

जानें किस वजह से बढ़ें दाम

आपको बताते चलें कि, चावल के दाम बढ़ने का कारण एक्सपोर्ट पर बैन लगना बताया जा रहा है। जहां पर बांग्लादेश ने चावल पर इंपोर्ट ड्यूटी और टैरिफ को 62.5 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दिया है। बताया जा रहा है कि, भारत द्वारा चावल के निर्यात पर रोक लगाने के फैसले की डर के चलते बांग्लादेश ने चावल आयात करने का निर्णय लिया है। पश्चिंम बंगाल, उत्तरप्रदेश और बिहार से चावल का बांग्लादेश में निर्यात किया जाता है. बांग्लादेश के इस निर्णय के बाद तो इन तीनों राज्यों में ही चावल के दाम 20 फीसदी तक बढ़ चुके हैं. तो दूसरे राज्यों में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।

आटा के बढ़े दाम

आपको बताते चलें कि, आटा, दाल, खाने के तेल से लेकर कई खाने पीने की चीजों के दाम पहले ही बढ़ चुके थे, अब चावल भी महंगा हो चुका है। बताया जा रहा कि, गेहूं के दाम बढ़ने के अलावा खाने का तेल इधर सस्ता हुआ था।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News