अन्य ख़बरे

Relationship Tips : मजाक में भी पत्नी को नहीं करनी चाहिए पति से इस तरह की बातें, वरना रिश्ते की डोर हो जाती है कमजोर

Pushplata
Relationship Tips : मजाक में भी पत्नी को नहीं करनी चाहिए पति से इस तरह की बातें, वरना रिश्ते की डोर हो जाती है कमजोर
Relationship Tips : मजाक में भी पत्नी को नहीं करनी चाहिए पति से इस तरह की बातें, वरना रिश्ते की डोर हो जाती है कमजोर

पति-पत्नी का रिश्ता कैसा होगा यह चीज उन दो व्यक्तियों की समझदारी पर निर्भर करता है, जो इस बंधन में हैं। इस रिश्ते की खास बात है कि यह जितना मजबूत होता है उतनी ही नाजूक भी। यह छोटी-छोटी चीजों से बन और बिगड़ सकता है। इसलिए बहुत ही जरूरी होता है कि पति-पत्नी अपने शब्दों और एक्शन का चुनाव बहुत ही सोच-समझकर करें।

खासतौर पर उन महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए जो मजाक का सहारा लेकर अपने दिल में दबी कसक को जाहिर करती हैं। भले ही आपको अपनी भड़ास निकालने का यह तरीका बहुत ही सुविधाजनक लगे पर वास्तव में ऐसा करना पति के साथ आपके रिश्ते को कमजोर कर देता है। ऐसे में यहां हम पति-पत्नी के रिश्तों को मजबूत बनाएं रखने के लिए कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिसे एक पत्नी को कभी अपने पति से मजाक में भी नहीं कहनी चाहिए।

मेरी मां तुम्हारे बारे में सही कहती हैं...

इसमें कोई दोराय नहीं कि हर लड़की शादी के बाद अपनी ससुराल वालों और पति के साथ अपने रिश्ते की चर्चा अपनी मां से करती है। लेकिन इन बातों को सबके सामने उजागर करना रिश्ते को खराब करने का काम करता है। खासतौर पर यदि आपकी मां ने आपके पति के व्यवहार को लेकर कुछ खराब कहा है, तो उसे कभी भी अपने पति को मजाक में भी ना बताएं।

आज तक तुमने मुझे कोई महंगी चीज नहीं दिलवाई

हर पुरुष यह कोशिश करता है कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को एक बेहतर जीवन दे सके। ऐसे में लाख मेहनत के बावजूद जब उसे अपनी पत्नी से यह सुनने के लिए मिलता है कि तुमने आज तक कोई महंगी चीज नहीं दिलवाई, महंगे रेस्टोरेंट में खाना नहीं खिलाया तो वह कहीं ना कहीं टूट जाता है। कई बार वह अपनी पत्नी की इस शिकायत को दूर करने के लिए गलत कामों में भी पड़ जाता है।

किसी और से शादी करती तो रानी बनाकर रखता

कई बार महिलाएं पार्टनर को अपनी अहमियत बताने के लिए ऐसे उदाहरण दे देती हैं जो मर्द मजाक में भी सुनना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में यदि आप अक्सर अपने पति को यह कहती हैं कि आपने उनसे शादी करके गलती कर दी या किसी और से शादी करके आप ज्यादा खुश रहती तो तुरंत इन चीजों को कहना बंद कर दें।

तुम्हारा पूरा परिवार ही ऐसा है...

हो सकता है आप अपने ससुराल वालों से बहुत खुश ना हो लेकिन मजाक में भी या हर बात में अपने पति को यह कहना कि तुम्हारा परिवार ही इस तरह का है... गलत है। क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के बारे में बुरा सुनना नहीं पसंद करता है। खासतौर पर जब आप इसे बार-बार दोहराएं। यह एक चीज आपके रिश्ते को दीमक की तरह खोखला बना सकती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News