अन्य ख़बरे
RBI Fraud Alert: रिजर्व बैंक ने चेताया-डिजिटल ट्रांजैक्शन करते हुए रहें सावधान!
Paliwalwani
कोरोना महामारी के बाद से देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन तेजी से बढ़ा है। जिसमें ज्यादातर ऑनलाइन प्रोडक्ट को खरीदने पर ऑनलाइन तरीके से भुगतान किया गया है। वहीं बहुत से लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पैसे ट्रांसफर किए है। लेकिन इस सब के बावजूद डिजिटल फ्रॉड के आंकडों पर गोर करें तो कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। इन सब चीजों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि, कैसे आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं।
RBI ने ट्विटर पर शेयर किया अलर्ट – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिमसें बताया गया है कि, बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए सुरक्षित वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही पब्लिक नेटवर्क से बचाव करना चाहिए। इसके साथ ही अपने पावर्ड और पिन को किसी भी जगह पर लिखकर सुरक्षित न रखें।
जालसाल ऐसे करते हैं गुमराह – साइबर फ्रॉड के मामलों में अक्सर ये देखा गया है कि, जालसाज किसी ऑफिशियल नंबर में कुछ अंकों के बदलाव का नंबर अपने लिए जारी कराते है और किसी भी कंपनी का चुनाव करके इस पर रजिस्टर कर लेते हैं।
इसके बाद आम लोगों को कॉल, मैसेज करके CVV, OTP और PIN जैसे जरूरी जानकारी लोगों से बातों में लगाकर निकलवा लेते हैं। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से साफ हो जाता है।
फ्रॉड से बचने का ये है उपाय – आरबीआई की गाइडलांइस के अनुसार किसी भी बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे फ्रॉड का खतरा बढ़ता है और आपकी निजी जानकारी लीक होती है।
वहीं बैंक या फाइनेंशियल कंपनी का फोन आने पर अपने बैंक अकाउंट का ओटीपी, पिन शेयर न करें। क्योंकि बैंक या फाइनेंशियल कंपनी आपसे कभी निजि जानकारी नहीं मागती।