अन्य ख़बरे
PM Kisan Scheme : जल्द आ सकती हैं 14वीं किस्त के 2,000 रुपये, बस पास में रखें ये जरुरी डॉक्यूमेंट
Pushplataकेंद्र सरकार किसानों को लाभान्वित करने के लिए देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को चला रहे हैं। पीएम किसान स्कीम के तहत सरकार किसानों को हर साल 6,000 रुपये देती है। सरकार के द्वार दी जाने वाली रकम साल में तीन किस्तों में दी जाती है। यानि कि चौथे महीने में किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की किस्त आती है। अब तक पीएम किसान की 13 किस्तें जमा की गई हैं। वहीं अब किसानों को 14वीं किस्त का काफी इंतजार है।
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
अब सवाल ये हैं कि पीएम किसान स्कीम के तहत आने वाली 14वीं किस्त खाते में आएगी या नहीं, इसको लेकर काफी किसान पशोपाश में है। इस उलझऩ को दूर करने के लिए किसान बेनिफिशयरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
फटाफट ऐसे लिस्ट में चेक करें अपना नाम
- इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट पर दाई तरफ बेनिफिशयरी स्टेट्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर को योजना के रजिस्ट्रेशन नंबर पर डालें।
- इसके बाद कैप्चा कोड डालें और सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपका स्टेटस आ जाएगा।
- इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि पीएम किसान के पैसे आएंगे या नहीं
जरुरी डॉक्यूमेंट
पीएम किसान स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों के पास कुछ दस्तावेज काफी जरुरी हैं। जिसमें आधार कार्ड, बैंक खाता, किसानों का पोसपोर्ट, इनकम सर्टिफिकेट, जमीन के कागजात, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज काफी जरुरी हैं।
किस्त के लिए यहां पर कर सकते हैं संपर्क
पीएम किसान स्कीम संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए किसान pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर सकते हैं। पीएम किसान स्कीम के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।