अन्य ख़बरे

मुंबई की डॉ. हेतन शाह हृदय रोग विशेषज्ञ कैंप में देंगी अपनी सेवा

paliwalwani
मुंबई की डॉ. हेतन शाह हृदय रोग विशेषज्ञ कैंप में देंगी अपनी सेवा
मुंबई की डॉ. हेतन शाह हृदय रोग विशेषज्ञ कैंप में देंगी अपनी सेवा

जानकीकुण्ड चिकित्सालय में 10 अगस्त को विशाल हृदय रोग कैंप का आयोजन

चित्रकूट.

परमहंस संत रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जानकीकुंड चिकित्सालय में 10 अगस्त 2024 शनिवार को विशाल हृदय रोग शिविर का आयोजन होना है. जिसमे मुंबई की सुप्रसिद्ध डॉ. हेतन शाह मुख्य रूप से  अपनी सेवा देंगी.

जानकीकुण्ड चिकित्सालय के प्रशासक डॉ. एबीएस राजपूत और जानकीकुण्ड चिकित्सालय की वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ. पूनम अडवाणी (डॉ. निर्मला गेहानी) ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट जैसे ग्रामीण अंचल में अच्छी चिकित्सा का अभी काफी अभाव है. इसी को देखते हुए जनहित के लिए श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवं चिकित्सालय टीम द्वारा ये फैसला लिया गया कि जानकी कुण्ड चिकित्सालय में जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विषेज्ञ, फिजियोथरैपी, गैनकोलाजिस्ट आदि के चिकित्सक तो मौजूद है पर अन्य बीमारियों के चिकित्सक नही, इसके लिए हर महीने टी बी कैंप, न्यूरो कैंप, नाक कान गला कैंप भी आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए आयोजित हो रहे हैं. पर आजकल सबसे ज्यादा लोग हृदय की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है. इसलिए हृदय रोग शिविर भी लगाने का निर्णय लिया गया है. 

10 अगस्त 2024 शनिवार को लगेगा, जिसमे मुंबई की हृदय रोग विशेष डॉ. हेतन शाह इस कैंप के माध्यम से हृदय रोगियों को देखेगी. साथ ही उन्होंने चित्रकूट क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए कहा है कि ये बहुत ही खुशी की बात कि मुबई की सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हेतन शाह हम सभी चित्रकूट के लोगो के लिए शिविर के माध्यम अपनी सेवा देने आ रही है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठाएं।.

उन्होंने बताया कि स्वांस फूलना, असामान्य धड़कन महसूस होना, सीने में दर्द, चलने में हांफी या चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना, ब्लड प्रेशर का सामान्य से कम/अधिक होना, हार्ट अटैक तथा समस्त हृदय रोगों के मरीजों का इस शिविर के माध्यम से जांच एवं ईलाज किया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News