अन्य ख़बरे

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की मासिक बैठक का आयोजन मीनाक्षी परिसर में किया

Paliwalwani
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की मासिक बैठक का आयोजन मीनाक्षी परिसर में किया
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की मासिक बैठक का आयोजन मीनाक्षी परिसर में किया

प्रदीप गुप्ता

नर्मदापुरम : इसी तारतव्य में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच नर्मदापुरम की शाखा मकर संक्रांति एंव मॉं नर्मदा जयंती पर आने वाले श्रद्धालुओं को देगी कपड़े के थैले ताकि मॉं नर्मदा में प्रदूषण ना हो। आज रविवार दिनॉंक 8 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की मासिक बैठक का आयोजन मीनाक्षी परिसर में किया गया। 

वैसे भी यह मंच हमेशा ही धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करता है। मंच की अध्यक्ष नीरजा फौजदार बताया कि हमारे गुरूवर भी अपने प्रावचन माला में हमेशा ही नदियों का सम्मान करना सिखाते है। क्योकि मनुष्य जीवन पानी के बिना शून्य है। वह हमारी जीवनदायनी है, हम सभी ने मिलकर बैठक में यह निर्णय लिया कि मकर संक्रांति एंव मॉं नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच कपड़े की थैलियॉं वितरित करेगी। और सभी समझाना होगा कि पॉलीथिन उपयोग ना करके कपड़े के थैले उपयोग करें। 

कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवर की आरती करके किया गया एंव सभी सदस्यों ने हाथ जोड़कर शपथ ली कि हम सभी प्रदूषण को रोकगें शपथ लेने वालों में नीरजा फौजदार, अनीता आर. एल. जैन, जयंती जैन, रितु जैन, रीना रितेश जैन, शारदा जैन, अर्चना सिधई, मोनिषा जैन, सरोज जैन, रेखा गोयल आदि उपस्थित थी। अंत में रीना रितेश ने सभी का आभार माना।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News