अन्य ख़बरे
नाबालिक ने की सात बच्चो के पिता 67 साल के बुजुर्ग से शादी, परिजनों के डर से अब पहुंचे अदालत
Paliwalwaniहरियाणा | एक 17 वर्ष की युवती को 67 वर्ष के व्यक्ति से प्रेम हो गया, दोनों ने शादी भी रचा ली लेकिन अपने अपने परिजनो से जब उन्हें जान का डर सताने लगा तो उन्होनें सुरक्षा के लिए न्यायालय से गुहार लगायी।
जिले के थाना हथीन के गांव हुचंपुरी के रहने वाले 67 वर्षीय बुंजूर्ग ने नूहं जिले की निवासिनी एक 17 वर्षीर्य युवती से शादी की हेैं। लोगों की माने तो बुजूर्ग युवती के घर आता जाता था। युवती के घर वालों का कुछ जमीनी विवाद चल रहा था जिस मामले मे बुजुर्ग उनकी सहायता करता रहता था। इसी विषय को लेकर अक्सर बुजूर्ग का युवती के घर आना जाना होता था। इसी दौरान दोनों एक दूसरे के सम्पर्क मे आये और उनमें प्यार हो गया। बताया जाता है युवती भी शादीशुदा है तथा बुजुर्ग सात बच्चो का पिता है और सभी बच्चो की भी शादी हो चुकी है।
बुजूर्ग और युवती ने शादी तो कर ली लेकिन इसके बाद उन्हे अपने अपने परिजनो के कोप का भाजन बनने का डर भी सताने लगा इसलिए दोनो ने हाईकोर्ट से अपनी सुरक्षाा किये जाने की गुहार लगायी जिस पर न्यायालय ने पुलिस केा आदेश देत हुए कहा है कि दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ पूरे मामले की भी जांच की जाये तथा उन परिस्थितियों की भी जानकारी की जाये जिनमे इन दोनों ने शादी की है। मामले पर पुलिस का कहना है कि कोर्ट द्वारा जो आदेश दिये गये है उसी को आधार बनाकर जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आते है उसी अनुसार कोर्ट को अवगत कराया जायेगा।