अन्य ख़बरे
मेडीकल संचालक को नशीली गोलियों सहित काबू किया
paliwalwaniअबोहर. (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा)
फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी मनिन्द्र सिंह, एएसआई सुखमंदिर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने ड्रग इंस्पैक्टर शीशन मित्तल के साथ मिलकर नई आबादी गली नं. 11, छोटी पौड़ी मैडीकल संचालक बिंटू पुत्र राजकुमार के घर छापा मारा।
उसके पास से 180 नशीली गोलियां बरामद की। इसी के साथ ड्रग इंस्पैक्टर ने समीर मेडीकल स्टोर ठाकर आबादी के पास से 1960 प्रेगा कैप्सूल बरामद किए। नगर थाना पुलिस ने ड्रग इंस्पैक्टर शीशन मित्तल के बयानों पर मुकदमा नं. 41, 15.04.24 एनडीपीएस एक्ट के तहत बिंटू कुमार पुत्र राजकुमार वासी नई आबादी 11 के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया।
इसी के साथ बिंटू के वकील हरप्रीत सिंह अदालत में पेश हुए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनपर गलत मुकदमा दर्ज किया है जबकि बिंटू के ताये के लिए यह गोलियां मंगवाई गई थी जिसका हमारे पास बिल भी है।अगर बारीकी से जांच की जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ जायेगी। अदालत ने आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इधर ड्रग इंस्पैक्टर शीशन मित्तल ने बताया कि जो प्रेगा के कैप्सूल पकड़े गए हैं उसमें ड्रग एक्ट के तहत कार्यवाई की जायेगी।
-
SATYA NARAYAN SHARMA : Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक, बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस, संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें.