अन्य ख़बरे

MCX UPDATE : 9300 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट

Paliwalwani
MCX UPDATE : 9300 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट
MCX UPDATE : 9300 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट

अपडेट । जून महीने की शुरुआत में सोना 49,000 रुपये के ऊपर चल रहा था, अब 47,000 रुपये तक गिर गया है। यानी इसी महीने सोना 2000 रुपये तक सस्ता हो चुका है। चांदी भी दो हफ्ते पहले 72,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर थी, आज 68,000 के नीचे फिसल चुकी है। यानी चांदी भी इसी महीने 4000 रुपये तक सस्ती हो चुकी है। 

आज सोने का भाव : Today Gold Rate

सोमवार को सोना वायदा उतार-चढ़ाव के साथ बेहद मामूली बढ़त पर बंद हुआ था। सोना वायदा सोमवार को 47008 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लेकिन आज सोना अगस्त वायदा में 120 रुपये की शुरुआती गिरावट देखी जा रही है। सोना 46890 रुपये के इर्द गिर्द कारोबार कर रहा है।

आज चांदी का भाव : Today Silver Rate

चांदी वायदा सोमवार को 110 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 68141 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। लेकिन आज इसमें 300 रुपये से ज्यादा की गिरावट है। ये 68,000 रुपये के नीचे फिसल गया है।

सोना उच्चतम स्तर से करीब 9300 रुपये सस्ता

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46890 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9300 रुपये सस्ता मिल रहा है।

चांदी अपने उच्चतम स्तर से  12140 रुपये सस्ती।

चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12140 रुपये सस्ती है। आज चांदी का जुलाई वायदा 67840 रुपये प्रति किलो पर है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News