अन्य ख़बरे
Avatar 2 देखते समय एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत
Paliwalwaniआंध्र प्रदेश : हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसी ही घटना आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेड्डापुरम शहर से सामने आई है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Avatar 2 देखते समय एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का नाम लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी अपने भाई राजू के साथ फिल्म अवतार 2 देखने थिएटर गया था। वह मूवी के बीच में ही गिर पड़ा। उसके बाद उसका छोटा भाई उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मीरेड्डी को मृत घोषित कर दिया। मृतक का एक बेटा और एक बेटी है।
2009 में भी हुई थी ऐसी घटना
लक्ष्मीरेड्डी हाई ब्ल्ड प्रेशर से पीड़ित था। डॉक्टर के अनुसार, फिल्म देखने के दौरान ओवर एक्साइटेड के कारण लक्ष्मी को दिल का दौरा पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी है। इससे पहले ताइवान में 2009 में फिल्म अवतार देखने के दौरान 42 साल के एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। एजेंसी फ्रांस प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया था।
भारत में अवतार 2 के शो हाउस फुल
बता दे हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शक पिछले 12 सालों से इस फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार कर रहे थे। मूवी भारत में भी अच्छी कमाई कर रही है। रिलीज होने के बाद कई थिएटर हाउस फुल रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक अवतार 2 ने पहले दिन 41 करोड़ की कमाई की है।