अन्य ख़बरे

आभा स्क्वेयर स्टेडियम में लिटिल स्टार क्रिकेट क्लब बच्चों को नशों से दूर रखने हेतु कर रहा है प्रेरित

paliwalwani
आभा स्क्वेयर स्टेडियम में लिटिल स्टार क्रिकेट क्लब बच्चों को नशों से दूर रखने हेतु कर रहा है प्रेरित
आभा स्क्वेयर स्टेडियम में लिटिल स्टार क्रिकेट क्लब बच्चों को नशों से दूर रखने हेतु कर रहा है प्रेरित

कोच शीलू के नेतृत्व में अनिल बिश्नोई,आकाश कारगवाल मोंगिया व भंडारी बच्चो को दे रहे हैं निःशुल्क कोचिंग 

अबोहर. अबोहर के आभा स्क्वेयर में बने खेल स्टेडियम में बच्चों को नशों से दूर रखने एवं खेलों की तरफ बढ़ाने पर सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।यहाँ कोच शीलू के नेतृत्व में अनिल बिश्नोई, आकाश कारगवाल, मोंगियां एवं भंडारी लिटिल स्टार क्रिकेट क्लब के माध्यम से बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दे रहे हैं. 

यहाँ रोजाना 100 के करीब बच्चे  क्रिकेट की  निःशुल्क कोचिंग ले रहे है. जिंसके लिए सारा सामान अग्रणी समाजसेवी एवं स्पोर्ट्स लवर्स संस्था के संयोजक गगन चुघ ने दानी सज्जनो के सहयोग से लेकर दिया है. जिसमे नये पूल, नेट, क्रिकेट किट्स आदि शामिल है. 

इस समान को खरीदने में सहयोग सचिन बत्रा, चरणजीत बराड़ व तहसील भलाई अफसर अशोक कुमार का रहा है. जिनका लिटिल स्टार क्रिकेट क्लब के बच्चो ने धन्यवाद किया. यहाँ उल्लेखनीय यह भी है कि कोच शीलू ने अपना सारा जीवन बच्चो को क्रिकेट कोचिंग देने में लगा दिया है और आज वह स्टेडियम की पूरी तरहं से देखभाल करने के साथ साथ बच्चों को निःशुल्क कोचिंग भी देते हैं. इसी तरहं अनिल बिश्नोई, आकाश कारगवाल मोंगिया व भंडारी भी सुबह-शाम बच्चो को क्रिकेट कोचिंग देकर उनका जीवन संवारने में अहम योगदान दे रहे हैं. 

गत दिवस बच्चों के लिए इन्हें खेल का सामान सौंपा गया. इस मौके पर गगन चुघ, सुभाष शास्त्री, कोच शीलू, अनिल बिश्नोई, आकाश कारगवाल मोंगिया, भंडारी व लिटिल स्टार क्रिकेट क्लब के बच्चे भी उपस्थित थे.

रोजाना 100 के करीब बच्चे ले रहे हैं कोचिंग,समाजसेवियों के सहयोग से गगन चुघ ने क्लब को लेकर दिया सारा सामान

 

  1. Ad.

    SATYA NARAYAN SHARMA : Crime Reporter

    Contact No. 70870-64500, 98150-75201                                 

    Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR

    क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

    हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News