अन्य ख़बरे

भूमाफिया ने काश्तकार को बंधक बना कर पीटा : जान से मारने की दी धमकी

paliwalwani
भूमाफिया ने काश्तकार को बंधक बना कर पीटा : जान से मारने की दी धमकी
भूमाफिया ने काश्तकार को बंधक बना कर पीटा : जान से मारने की दी धमकी

प्रतापगढ़. काश्तकार को भूमाफिया ने बंधक बना कर पीटा,जान से मारने की दी धमकी. तहरीर मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली. किन्तु कोई ठोस कार्यवाही नही की. जिससे उनके हौशले बुलन्द है. 

नगर कोतवाली के बराक्षा गावँ निवासी त्रिलोकी वर्मा का आरोप है कि उसे गांव के ही दबंग लोगो ने बंधक बना कर मारुति नगर स्थित उसकी जमीन का बैनामा करने के लिए दबाव बना रहे थे. मना करने पर वह लोग लाठी डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिए. यही नही धमकी दिए है कि जमीन का बैनामा नही किये तो हत्या कर दिया जायेगा. भूमाफियाओं के आतंक से बेचारा काश्तकार भागा भागा फिर रहा है.

प्रतापगढ़. महुली मंडी का माहौल दिनों दिन विषाक्त होता जा रहा है. जिससे मंडी में दहशत का माहौल बन गया है. वर्चस्व को लेकर पिछले पखवारे भर से मंडी परिसर में असलहाधारी घूमते नजर आ रहे है. नगर कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायोचित कार्यवाही न किये जाने से आढ़तियों में आक्रोश बढ़ रहा है. 

बता दे कि मंडी में पखवारे भर पहले एक कारोबारी ने दूसरे कारोबारी पर हमला कर लहू लुहान कर दिया था. हमले के इस घटना में हमलावरों के विरुद्ध धारा 308 के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था. इस घटना के बाद पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नही की, जिससे पीड़ित को लगा पुलिस हमलावरों से मिल गयी है. इसके बाद सप्ताह भर बाद दूसरी घटना घटित हो गयी. 

इस बार दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर हमला व लूट की रिपोर्ट दर्ज करा दी. इस बार घायल आढ़ती के साथ कचेहरी के कतिपय अधिवक्ता भी साथ हो लिए. मंडी में मारपीट व खून खराबे की वजह से दिनों दिन तनाव बढ़ता जा रहा है. पुलिस द्वारा एकतरफा कार्यवाही किये जाने से एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए झूठ मनगढ़ंत का सहारा लेकर तरह तरह के हथकंडे भी अपनाये जा रहे है. आढ़तियों के बीच चल रहे खूनी संघर्ष की वजह से कारोबार जहाँ प्रभावित हो रहा है, वही राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. इस विवाद से दूर अन्य आढ़तियों ने नवागत पुलिस अधीक्षक से संज्ञान लेनी की अपील की है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News