अन्य ख़बरे
1 जनवरी 2022 : नए साल से ATM से पैसे निकालने समेत ये सब हो जाएगा महंगा
Paliwalwani
मुंबई। नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से ATM से पैसा निकालना और कपड़े व फुटवेयर खरीदने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। वर्तमान में बैंक ग्राहकों पर 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन वसूलते हैं। RBI के मुताबिक फ्री ट्रांजैक्शन के बाद बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजैक्शन 20 की जगह 21 रुपए ले सकेंगे। इसमें भी टैक्स शामिल नहीं है। यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होगा। 1 जनवरी से कपड़े और फुटवेयर पर 12% GST लगेगा। रेडीमेड और फुटवेयर पर 7% GST बढ़ा दी है। इसके अलावा ऑनलाइन तरीके से ऑटो रिक्शा बुकिंग पर 5% GST लगेगा, यानी ओला, उबर जैसे ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म से ऑटो रिक्शा बुक करना अब महंगा हो जाएगा। इसी तरह नए साल में मारुति सुजुकी, रेनो, होंडा, टोयोटा और स्कोडा समेत लगभग सभी कार कंपनियों की कार खरीदना महंगा हो जाएगा। टाटा मोटर्स 1 जनवरी 2022 से कॉमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 2.5% की बढ़ोतरी करेगी।