अन्य ख़बरे
शादी के लिऐ किया मना तो युवती ने खाया जहर : 21 को बारात आने वाली थी
Paliwalwaniछतरपुर : छतरपुर में एक युवती द्वारा अपनी शादी के पूर्व डाई पीकर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है. जिसे उसके परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाये जहां उसका ईलाज चल रहा है. मामला छतरपुर शहर से सटे कादरी गांव का है. जहां की 22 वर्षीय युवती जिसकी 21 जून 2022 को बारात आने वाली थी और उसने शादी के 10 दिन पहले जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है. जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आये जहां उसका इलाज चल रहा है.
युवती के भाई ने बताया कि मेरी बहन की शादी होने वाली थी और 21 जून 2022 को बारात आने वाली थी लेकिन हाल ही में लड़के वालों ने शादी के लिये मना कर दिया, जबकि शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी. माना करने का कारण तो पता नहीं अब तक अज्ञात है. पर हाल ही में पता चला है कि लड़के की तबियत खराब है.
शादी के इनकार की बात जब युवती को पता चली तो वह बर्दाश्त न कर सकी और उसने घर में रखी हेयर डाई/मेहंदी पीकर जान देने का प्रयास किया. हालांकि उसे जिला अस्पताल में समय पर ईलाज मिलने पर उसकी जान बच गई, जहां अब उसकी हालत में सुधार है. तो वहीं युवती चाहती है कि जिस लड़के से उसकी शादी हो रही थी वह उसी से शादी करना चाहती है. जल्द से जल्द उसकी तबीयत सही हो जाए और उसकी उससे शादी हो जाये. युवती के परिजन भी लड़के पक्ष से लगातार बातचीत कर शादी करवाने का प्रयास कर रहे हैं.