Tuesday, 09 September 2025

इंदौर

भारत स्काउट एवं गाइड़ संभाग व जिला इंदौर के तत्वाधान में केंडल मार्च के साथ श्रद्धांजलि अर्पित

पुलकित पुरोहित - कैलाश दवे
भारत स्काउट एवं गाइड़ संभाग व जिला इंदौर के तत्वाधान में केंडल मार्च के साथ श्रद्धांजलि अर्पित
भारत स्काउट एवं गाइड़ संभाग व जिला इंदौर के तत्वाधान में केंडल मार्च के साथ श्रद्धांजलि अर्पित

पुलकित पुरोहित - कैलाश दवे

इंदौर. शहर मध्य महात्मा गांधी प्रतिमा चौराहा रीगल इंदौर भारत स्काउट एवं गाइड़ संभाग व जिला इंदौर के तत्वाधान में पहल गांव में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पर्यटकों व देश के 27 परिवारों के परिजनों की निर्मम हत्या के विरोध में केंडल मार्च निकाल कर घोर भर्त्सना कर पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए व केंडल मार्च निकालकर मृत परिवारों के सदस्यों व इंदौर के स्व. सुशील नथानिएल को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

साथ ही देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय सेना के साथ स्काउट गाइड सेना भी देश के साथ है, के निनाद दिए. संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मंडलोई जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर ने व श्री अरविंद सिंह संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इंदौर ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित कर स्काउट गाइड को संदेश पहुंचाया.

केंडल मार्च में इंदौर के स्काउट गाइड रोवर रेंजर आर्मी में विजयंत स्काउट गाइड ग्रुप, जयहिंद स्काउट गाइड ग्रुप, समन्वय ग्रुप, हेडक्वार्टर ग्रुप, शिवाजीराव ग्रुप के साथ श्री धीरज प्रसाद सोनी ASOC इंदौर, श्री सुशील कुशवाह DOC धार, पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवी एवं पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक अनिल बागोरा, जयहिंद ग्रुप श्री तेजकुमार सिलावट, श्रीमती वंदना तैलंग गाइड कैप्टन, अमितामेडम विजयंत ग्रुप, श्री मेहुल जायसवाल रोवर लीडर, श्री उत्कर्ष चौधरी OYMS व विभिन्न संगठनों के अधिकारी, JNV ग्रुप, स्टील वर्ड रिकॉर्ड के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News