अन्य ख़बरे

खुशखबरी : 75 लाख किसानों पर होगी अतिरिक्‍त धन की ‘वर्षा’, जानें वजह, तुरंत इस लिस्‍ट में देखें अपना नाम

Pushplata
खुशखबरी : 75 लाख किसानों पर होगी अतिरिक्‍त धन की ‘वर्षा’, जानें वजह, तुरंत इस लिस्‍ट में देखें अपना नाम
खुशखबरी : 75 लाख किसानों पर होगी अतिरिक्‍त धन की ‘वर्षा’, जानें वजह, तुरंत इस लिस्‍ट में देखें अपना नाम

पीएम किसान सम्‍मान निधि की 16वीं किस्‍त किसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी है. इससे करीब 9 करोड़ से ज्‍यादा किसान लाभांवित होंगे. इन किसानों में करीब 75 लाख किसानों पर अतिरिक्‍त धन की वर्षा होगी. उनके खाते में अन्‍य किसानों की तुलना में अधिक रुपये आएंगे. अतिरिक्‍त रुपये मिलने की पीछे क्‍या है वजह? 

पीएम सम्‍मान निधि की 16वीं किस्‍त पाने वाले किसानों में करीब 75 लाख ऐसे किसान होंगे, जिनके खाते में दूसरे किसानों की तुलना में अधिक रुपया ट्रांसफर होगा. ये वो किसान होंगे, जिनकी किस्‍त पूर्व में केवाईसी न कराने की वजह से रुक गयी थी. भारत विकास संकल्‍प यात्रा के तहत इन किसानों ने अपना ईकेवाईसी या बैंक में आधार लिंक करा लिया है. इस वजह से इन किसानों को मौजूदा किस्‍त के साथ-साथ पिछला बकाया भी मिलेगा. इस तरह सामान्‍य किसानों की तुलना में किसानों को अधिक रुपया मिलेगा.

पीएम किसान सम्‍मान निधि की 16वीं किस्‍त 9 करोड़ से अधिक किसानों को दी जा रही है. इस तरह कुल 18 हजार करोड़ रुपये होने चाहिए. लेकिन भुगतान करीब 21 हजार करोड़ रुपये का किया जा रहा है. यानी इस राशि में किसानों कापिछला बकाया करीब 3000 करोड़ रुपया शामिल है.

इस लिंक से अपना नाम देख सकते हैं

किसान भाई https://www.pmkisanstatus.com लिंक को सेव कर लें और इस पर क्लिक करके अभी अपना स्‍टेटस चेक कर लें, जिससे उन्‍हें पहले से पता चल जाएगा कि किस्‍त आ रही है या नहीं.

दो वजहों से रुकती है किस्‍त

जिन पात्र किसानों की पीएम सम्‍मान निधि की किस्‍त रुक गयी है, उसकी केवल दो वजह हो सकती हैं, पहला किसान का ईकेवाईसी न हुआ हो और दूसरा बैंक खाते से आधार लिंक न हुआ हो. बैंक और कामन सर्विस सेंटर से आसानी से दोनों समस्‍याओं का समाधान कराया जा सकता है.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News