अन्य ख़बरे
Gold Price Today: आज सस्ता हुआ सोना-चांदी खरीदना, फटाफट चेक करें अपने शहर के दाम
PushplataGold Silver Price Today : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपये के नुकसान के साथ 60,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
जाने कितना हुआ सोना-चांदी का भाव
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। चांदी की कीमत भी 800 रुपये लुढ़ककर 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,932 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी नुकसान के साथ 23.09 डॉलर प्रति औंस रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज हुई। दिल्ली के बाजार में सोना 80 रुपये की गिरावट के साथ 60,120 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था।
पिछले सत्र का कितना था दाम
वायदा कारोबार में एमसीएक्स में दोपहर के कारोबार में सोने का अक्टूबर अनुबंध 50 रुपये की गिरावट के साथ 59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एमसीएक्स में चांदी वायदा भी 225 रुपये गिरकर 71,043 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।