Thursday, 11 September 2025

अन्य ख़बरे

औंधे मुँह धड़ाम हुआ सोना : 37928 पर आया सोने का दाम, 699 रुपये टूटी चांदी!

Pushplata
औंधे मुँह धड़ाम हुआ सोना : 37928 पर आया सोने का दाम, 699 रुपये टूटी चांदी!
औंधे मुँह धड़ाम हुआ सोना : 37928 पर आया सोने का दाम, 699 रुपये टूटी चांदी!

सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से  56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5484 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19962 रुपये सस्ती है।  इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 107 रुपये सस्ता होकर 50770 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 699 रुपये गिरकर 56046 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52293 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 57727 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 63500 रुपये में देगा। 

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37928 रुपये

वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37929 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39065 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 42972 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 29583 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30470 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33517 रुपये का पड़ेगा। 

22 व 23 कैरेट गोल्ड के भाव

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50567 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57292 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  46322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 47711 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52482 रुपये का पड़ेगा।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News