अन्य ख़बरे

सस्ता हुआ सोना-चांदी : 24 कैरेट प्रति तोला सोने की कीमत घटकर पहुंची 48 हजार 275, अभी और नीचे आ सकता है सोना !!

Paliwalwani
सस्ता  हुआ सोना-चांदी : 24 कैरेट प्रति तोला सोने की कीमत घटकर पहुंची 48 हजार 275, अभी और नीचे आ सकता है सोना !!
सस्ता हुआ सोना-चांदी : 24 कैरेट प्रति तोला सोने की कीमत घटकर पहुंची 48 हजार 275, अभी और नीचे आ सकता है सोना !!

अंतरराष्ट्रीय बाजार के बाद अब घरेलू बाजार में भी सोन-चांदी की कीमत में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को जयपुर में 24 कैरेट सोना 225 रुपए प्रति तोला, जबकि 22 कैरेट सोना प्रति तोला 200 रुपए सस्ता हुआ। जिसके बाद 24 कैरेट एक तोला सोने की कीमत घटकर 48 हजार 275 रुपए पहुंच गई। वहीं 22 कैरेट प्रति तोला सोने की कीमत घटकर 46 हजार दो सौ रुपए प्रति तोला पर पहुंच गई है। जबकि चांदी प्रति किलोग्राम 900 रुपए तक सस्ती हुई। जिसके बाद जयपुर में प्रति किलो चांदी की कीमत घटकर 64 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

अभी और नीचे आ सकता है सोना

दरअसल, डॉलर के मजबूत होने पर सोने के दाम कम होते हैं। अभी एक डॉलर की कीमत 73.74 रुपए के बराबर है और इसकी कीमत अभी और बढ़ सकती है। डॉलर में मजबूती से आने वाले दिनों में सोना 46,500 रुपए के करीब आ सकता है।

कोरोना बढ़ने का सोने के दाम पर होगा असर

एक बार फिर देश और दुनिया में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में लंबी अवधि में सोने में बढ़त देखने को मिल सकती है। उनके अनुसार, साल के आखिर तक सोने के दाम 50 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News