अन्य ख़बरे

1000 रुपये का LPG सिलेंडर बुक करने पर पाएं 2700 रुपये वापस

Paliwalwani
1000 रुपये का LPG सिलेंडर बुक करने पर पाएं 2700 रुपये वापस
1000 रुपये का LPG सिलेंडर बुक करने पर पाएं 2700 रुपये वापस

एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की आसमान छूती कीमतों ने अगर आपकी रसोई का बजट बिगाड़ दिया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप 1000 रुपये के सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये तक कमा सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक काम करना है. आइए, हम बताते हैं कि वो कौन सा काम है, जिसे करके आप सिलेंडर की बुकिंग करवाकर 2700 रुपये वापस पा सकते हैं.

रसोई गैस के सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये तक के कैशबैक का ऑफर ऑनलाइन पेमेंट एप्प पेटीएम Paytm) दे रहा है. इस पेमेंट एप्प ने अपने ऐप्प पर इसकी जानकारी दी है. पेटीएम ने ऐप्प पर बैनर लगाया है, जिसमें गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये तक के कैशबैक के ऑफर के बारे में कहा गया है.

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

पेटीएम ने कहा है कि अगर आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडेन या भारत गैस के सिलेंडर की बुकिंग उसके पेमेंट एप्प से करते हैं, तो कंपनी आपको 2700 रुपये तक का कैशबैक देगी. ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ तीन सिलेंडर की बुकिंग पर मिलेगा. पेटीएम के पुराने ग्राहक भी इस बंपर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है कि यह ऑफर कब से कब तक के लिए वैलिड है.

कैसे करें बुकिंग, स्टेप बाई स्टेप जानें

अगर आप भी पेटीएम के इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं और आपके फोन में ये पेमेंट ऐप्प नहीं है, तो हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि कैसे आप इस ऑफर के बेनिफिशियरी बन सकते हैं. यानी आप भी कैसे 2700 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं.

ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

ये भी पढ़े : EPFO ने जारी की जरूरी सूचना: PF के पैसे पर आ सकता है बड़ा संकट, अगर नहीं मानी बात तो होगा बड़ा नुकसान !!

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Paytm App को डाउनलोड करें
  • अब आपको अपनी गैस एजेंसी से सिलेंडर की बुकिंग करनी होगी. इसके लिए Paytm ऐप्प में Show more पर जाकर क्लिक करें
  • अब Recharge and Pay Bills पर क्लिक करें.
  • अब आपको Book a Cylinder का विकल्प दिखेगा.
  • यहां जाकर आप अपने गैस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करें.
  • अब LPG Id या फिर आपका जो मोबाइल नंबर आपकी गैस एजेंसी में रजिस्टर है, उसे डालें और Proceed पर क्लिक कर दें.
  • आपके सामने सभी डीटेल्स आ जायेंगी.
  • बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जायेगा.
  • इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल करना होगा.
  • स्क्रैच करने के बाद ही आपको मालूम हो जायेगा कि आपको कितने का कैशबैक मिलेगा.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News