अन्य ख़बरे

असम में गिराया गया चौथा मदरसा : जिहादी गतिविधियों का लगा था आरोप

Paliwalwani
असम में गिराया गया चौथा मदरसा : जिहादी गतिविधियों का लगा था आरोप
असम में गिराया गया चौथा मदरसा : जिहादी गतिविधियों का लगा था आरोप

असम : असम के गोलपारा जिले के मटिया पुलिस थाने के पखिउरा चार के स्थानीय निवासियों ने मंगलवार को एक मदरसे को राष्ट्र विरोधी और ‘जिहादी’ गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने के आरोपों के बाद ध्वस्त कर दिया.

बीते दिनों मदरसे से जुड़े एक मौलवी को कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार यह चौथा मदरसा है, जो राज्य में बीते कुछ दिनों में गिरा दिया गया है. इन चार मदरसों में से तीन को राज्य सरकार द्वारा धवस्त किया गया था. इनमें से पहला मोरीगांव जिले के मोइराबारी स्थित जमीउल हुडा मदरसा 4 अगस्त को सरकारी अधिकारियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था. 29 अगस्त 2022 को अधिकारियों ने बारपेटा जिले के होवली स्थित जमीउल हुडा अकादमी मदरसा को गिरा दिया था, जबकि 31 अगस्त 2022 को बोंगाईगांव जिले  स्थित मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना मदरसा को ध्वस्त कर दिया गया.

इस मदरसे का एक मौलवी जलालुद्दीन शेख  (49) को 20 अगस्त को ‘जिहादी’ गतिविधियों में उसकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था. रेड्डी ने आगे कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में बांग्लादेशी अल कायदा के दो सदस्य और अंसारुल बांग्ला टीम (ABT), जिन्हें ‘पश्चिम बंगाल के जानकार शिक्षकों’ के रूप में स्थानीय लोगों से मिलवाया गया था, वह इस मदरसे में पढ़ाते थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News