अन्य ख़बरे

कार्य दबाव के चलते बिजली कर्मचारी हो रहे मानसिक पीड़ा के शिकार

paliwalwani
कार्य दबाव के चलते बिजली कर्मचारी हो रहे मानसिक पीड़ा के शिकार
कार्य दबाव के चलते बिजली कर्मचारी हो रहे मानसिक पीड़ा के शिकार

देर देर रात्रि तक मीटिंग के चलते हादसा होने के बावजूद भी नहीं बदले हालात

मोनू खान : दूरभाष - 9456010683

सहारनपुर. अधीक्षण अभियंता इ. संजीव कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन से सभी अभियंताओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है,उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. आपको बताते चलें इस भाजपा सरकार में विद्युत अधिकारियों पर इस समय इतना जबरदस्त प्रेशर बना हुआ है.

हर छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक कार्यो के दबाव के चलते मानसिक पीड़ा के दौर से गुजर रहे हैं, देर देर रात्रि तक बेवक्त मीटिंगों का होना, यहां तक की उन्हें मीटिंग में सम्मिलित होने के लिए एक शहर से दूसरे शहर आने के लिए विवश करना, इसे तानाशाही ना कहा जाए तो फिर क्या कहा जाए यह हाल तब है जब पूर्व में भी मीटिंगो के दौर के चलते एक ऐसा ही घटनाक्रम पहले भी घट चुका है.

अंबाला रोड बिजली घर पर तैनात उपखंड अधिकारी रब्बान अली, एवं हकीकत नगर बिजली घर पर तैनात उपखंड अधिकारी पवन कुमार रात्रि के वक्त मीटिंग से आते समय एक ऐसा ही हादसा उन दोनों के साथ पेश आया था, जिसमें एक कार दुर्घटना के चलते इन दोनों ही अधिकारियों को अपनी जाने गंवानी पड़ी थी.

अब एक और हादसा होने से सभी अधिकारी सदमें में है, आपको बता दें. डिस्कॉम मुख्यालय मेरठ में तैनात अधीक्षण अभियंता (वाणिज्य/रेड) इ.संजीव कुमार वर्मा जिनकी ड्यूटी विद्युत वितरण खंड द्वितीय चांदपुर की भौतिक समीक्षा हेतु लगाई गई थी. 15 फ़रवरी को समीक्षा के उपरांत नूरपुर से लौटते समय चांदपुर के पास दुर्घटना हो जाने के कारण उनकी और उनके ड्राइवर शादाब की दर्दनाक मौत हो गई. 

इसी प्रकरण में अभियंता संघ पीवीवीएनएल की ऑनलाइन आपात बैठक में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बताया कि प्रबंधन के तानाशाह रवैये के चलते ये दुर्घटना घटित हुई है. क्योंकि लगभग प्रत्येक दिन प्रबंधन द्वारा मुख्यालयों पर संबद्ध अभियंताओं को किसी न किसी बहाने अनावश्यक रूप से क्षेत्र में तैनात अभियंताओं पर भरोसा न करते हुए मुख्यालय से 200- 200 किलोमीटर दूर तक निरीक्षण हेतु भेजा जा रहा है, साथ ही निरीक्षण पर जाने हेतु विभागीय वाहन उपलब्ध कराने में भी आनाकानी की जाती है. 

अभियंताओं ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब रोजाना वीसी के माध्यम से समीक्षा होती ही है तो फ़िर लोगों को ज़बरदस्ती परेशान करने के उद्देश्य से इस प्रकार से ड्यूटी पर क्यों भेजा जा रहा है? अभियंताओं ने दैनिक देर रात तक हो रही वीसी पर भी सवाल उठाए. अभियंताओं ने बताया कि प्रबंधन के कार्यशैली के कारण अभियंता काफ़ी मानसिक एवं शारीरिक तनाव से गुजर रहे हैं, जिससे ना केवल डिस्कॉम की परफोर्मेंस भी प्रभावित हो रही है.

अपितु अभियंताओं को भी अपने पारिवारिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए भी समुचित समय नहीं मिल पा रहा है. अभियंता संघ की आपात बैठक में पदाधिकारियों/सदस्यों ने एकमत से यह निर्णय लिया है कि डिस्कॉम मुख्यालय पर शोक सभा का आयोजन करने के पश्चात सर्वसम्मति से आगे की रणनीति बना कर प्रबंधन को ज्ञापन दिया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News