अन्य ख़बरे

शिक्षा मंत्री ने चलती गाड़ी में महिला को धक्का मारा

paliwalwani
शिक्षा मंत्री ने चलती गाड़ी में महिला को धक्का मारा
शिक्षा मंत्री ने चलती गाड़ी में महिला को धक्का मारा

बिहार. एक बार फिर से बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. दरअसल, जनसुनवाई कार्यक्रम में एक फरियादी महिला अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन मंत्री ने न तो उसकी बात सुनी और न ही आवेदन लिया. महिला गाड़ी के पीछे भागती रही, लेकिन मंत्री सुनील कुमार बिना रुके आगे निकल गए.

महिला बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा की अभ्यर्थी थी वीडियो में दिख रहा है कि महिला `सर प्लीज’ कहते हुए कार की खिड़की पकड़कर दौड़ रही है, लेकिन मंत्री ने उसे धक्का दिया और उसके कागज बाहर फेंक दिए.

मामला पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय का है, जहां मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. जनसुनवाई के दौरान हाजीपुर की रहने वाली राधिका कुमार नाम की महिला अपनी फरियाद लेकर शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंची थी. राधिका बीपीएसी शिक्षक बहाली परीक्षा की अभ्यर्थी हैं.

वह शिक्षा मंत्री से सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग करना चाहती थीं. जैसे ही मंत्री सुनील कुमार कार्यक्रम से बाहर निकले, राधिका उनसे अपनी बात कहने लगी. लेकिन मंत्री ने उसकी बात सुनने के बजाय उसे हटने को कहा. इसके बावजूद राधिका लगातार मंत्री से मिलकर अपना आवेदन देना चाहती थीं.

जब मंत्री गाड़ी में बैठ गए तब भी राधिका गाड़ी के पास खड़ी रहीं. मंत्री सुनील कुमार ने महिला की एक न सुनी और गाड़ी को आगे बढ़वाते रहे. महिला गाड़ी के पीछे भागती रही, लेकिन मंत्री की गाड़ी नहीं रुकी. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में मंत्री की संवेदनहीनता को लेकर चर्चा शुरू हो गई. राधिका कुमार ने कहा कि वह सिर्फ अपनी समस्या मंत्री जी के सामने रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने उसकी बात सुनना भी जरूरी नहीं समझा.

`...सर, प्लीज…

पटना में एक महिला अपनी शिकायत लेकर... जनसुनवाई में पहुंची...लेकिन शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने उसकी फरियाद नहीं सुनी... और कार में बैठकर चल दिए... जिसका वीडियो वायरल हो गया है...वीडियो में दिख रहा है, कि महिला `सर प्लीज’ कहते हुए कार की खिड़की पकड़कर दौड़ रही है... लेकिन मंत्री ने उसके कागज बाहर फेंक दिए...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News