अन्य ख़बरे

एंबुलेंस से 14 करोड़ से अधिक की नशीली दवाईयां बरामद

Paliwalwani
एंबुलेंस से 14 करोड़ से अधिक की नशीली दवाईयां बरामद
एंबुलेंस से 14 करोड़ से अधिक की नशीली दवाईयां बरामद

गुवाहाटी : गुवाहाटी पुलिस ने मंगलवार रात एक एंबुलेंस से 14 करोड़ से अधिक की नशीली दवाईयां बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मिराजौल इस्लाम के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत और एडीसीपी कल्याण पाठक के नेतृत्व में गुवाहाटी शहर पुलिस की एक टीम ने एक अभियान चलाया और एक एम्बुलेंस से 50,000 याबा की गोलियां और 200 ग्राम हेरोइन बरामद की। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया एंबुलेंस रजिस्ट्रेशन संख्या एमएन-03सी-0037 मणिपुर से आ रही थी। पार्थ सारथी महंता ने कहा हमने एंबुलेंस से 50,000 याबा टैबलेट और 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है। हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई दवाओं का बाजार मूल्य लगभग 14.10 करोड़ रुपये है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News