अन्य ख़बरे

डरा रहा कोरोना 24 घंटे में 6,050 नए कोविड-19 केस दर्ज, टोटल एक्टिव केस 28,303 हुए

Paliwalwani
डरा रहा कोरोना 24 घंटे में 6,050 नए कोविड-19 केस दर्ज, टोटल एक्टिव केस 28,303 हुए
डरा रहा कोरोना 24 घंटे में 6,050 नए कोविड-19 केस दर्ज, टोटल एक्टिव केस 28,303 हुए

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस के मामलों बढ़ रहे हैं। शुक्रवार 7 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी बीते 24 घंटे की कोरोना जांच रिपोर्ट ने सबको हिला कर रख दिया है। 7 अप्रैल 2023 की बीते 24 घंटे की जांच रिपोर्ट में रिकॉर्ड 6,050 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलां के मिलने के बाद देश में कोरोनावायरस के एक्टिव केसों की कुल संख्या 28,303 हो गई है। यह गुरुवार को मिले केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। गुरुवार 6 अप्रैल को देश में 195 दिन बाद कोविड-19 5,335 मामले मिले थे। पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 करोड़ लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। कोरोनावायरस पर कैसे अंकुश लगाया जाए इसलिए आज शाम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की आज बैठक बुलाई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही देश में कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा।

डेली पॉजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में 3,320 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए। जिसके चलते महामारी से उभरने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी है। डेली पॉजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.02 प्रतिशत है।

राज्यों में फिर बढ़ने लगे कोरोनावायरस केस

देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस के मामलों की रफ्तार बढ़ गई है। दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 803 नए केस सामने आए। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 606 नए केस मिले हैं। राजस्थान में भी सामने आए 100 नए मामले।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News