अन्य ख़बरे
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर बड़ा बयान देकर सस्पेंस बढ़ा दिया
Paliwalwaniउड़ीसा : उड़ीसा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (BJD) के नेता नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के मुद्दे पर बड़ा बयान देकर सस्पेंस बढ़ा दिया है. नवीन पटनायक का बयान भाजपा (BJP) की चिंता बढ़ाने वाला है, क्योंकि उनका कहना है कि उनकी पार्टी उम्मीदवार देखकर ही समर्थन देने के बारे में आखिरी फैसला करेगी. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए (NDA) उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजू जनता दल के समर्थन की जरूरत है. मगर नवीन पटनायक ने एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने के मुद्दे पर हामी नहीं भरी है.
2024 की सियासी जंग के लिए विपक्षी दलों की ओर से तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। इस मुद्दे पर नवीन पटनायक का कहना है कि समय आने पर उनकी पार्टी इस मुद्दे पर कोई फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि अभी इस मुद्दे पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वैसे इसके साथ उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि किसी गठबंधन से बंधने की जगह हमारे लिए स्वतंत्र रहना ज्यादा महत्वपूर्ण है। एनडीए को नवीन के समर्थन की जरूरत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने वाला है। ऐसे में सियासी हलकों में नए राष्ट्रपति को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को जीत मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं मगर एनडीए उम्मीदवार की जीत तभी पक्की हो पाएगी जब उसे बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस का समर्थन मिले। इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 5,49,452 मतों की जरूरत होगी और एनडीए के पास अभी इतने मत नहीं हैं। एनडीए के पास इस आंकड़े से करीब 9000 मत कम है। ऐसे में बीजू जनता दल एनडीए के लिए बड़ा मददगार साबित हो सकता है।