अन्य ख़बरे
Bollywood : एक्टर ने लोगों से की अजमेर शरीफ दरगाह न जाने की अपील, लोग बोले-इनके नाम का फतवा कब जारी हो रहा है!
Pushplataअपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्टर कमाल आर.खान ने अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी धर्म के लोग वहां न जाएं। वहां जाने से कुछ नहीं होगा। जिसके बाद तमाम यूजर्स ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी है।
केआरके ने लिखा,”मैं सभी धर्म के लोगों से अजमेर शरीफ दरगाह पर जाना बंद करने का अनुरोध करता हूं। मेरा विश्वास करो, जाने और न जाने से कुछ नहीं बदलता।” इस पर जियाउद्दीन शेख ने लिखा,”गलत ट्वीट कर दिया, अब तुम खुद ही कुछ दिन बाद वहां दिखोगे।” अभिलाषा ने लिखा,”इनके नाम का फतवा कब जारी हो रहा है।” मिर ने लिखा,”तुम फिल्म तक ही सीमित रहो, ये गलत रास्ते आ रहे हो। बर्बाद हो जाओगे।”
जुबैर नाम के यूजर ने लिखा,”अगर प्यार नहीं फैला सकते तो नफरत तो मत फैलाओ।” वहीं अरमान काद्री ने केआरके को डबल ढोलकी बताया है तो किसी ने उन्हें गधा कहा है। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि वो केआरके के ट्वीट को पसंद किया करते थे, लेकिन अब वो उन्हें फॉलो नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि केआरके अपनी फिल्मों से अधिक फिल्म के रिव्यू और ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं। लोग जितना उनके ट्वीट को पसंद करते हैं उतना ही उन्हें खरी खोटी भी सुनाते हैं। फिर भी कई लोगों का मानना है कि केआरके पते की बात करते हैं। केआरके एक ऐसे इंसान हैं जो बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स से लेकर प्रधानमंत्री तक को चुनौती देने से पीछे नहीं हटते। यहीं कारण है कि तमाम लोग उनके लिए नफरत भरे कमेंट्स भी करते हैं।
केआरके ने आज ही सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल उठाया था। केआरके ने मोहम्मद जुबैर मामले में लिखा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट चाहता तो मोहम्मद जुबैर को सभी मामलों में एक साथ जमानत दे सकता था। लेकिन नहीं दी। ये इस बात का सबूत है कि अगर सरकार किसी को जेल में रखना चाहती है तो न्यायपालिका भी बचा नहीं सकती। जुबैर पर दर्ज सभी मामले उनके ट्वीट पर ही आधारित हैं।