अन्य ख़बरे

BJP नेता ने दिलीप कुमार को दी 'आपत्तिजनक' श्रद्धांजलि, अभिनेत्री बोलीं- शर्म करो

Admin
BJP नेता ने दिलीप कुमार को दी 'आपत्तिजनक' श्रद्धांजलि, अभिनेत्री बोलीं- शर्म करो
BJP नेता ने दिलीप कुमार को दी 'आपत्तिजनक' श्रद्धांजलि, अभिनेत्री बोलीं- शर्म करो

ऐक्‍ट्रेस से पॉलिटिशन बनीं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने बीजेपी नेता अरुण यादव (Arun Yadav) के बयान की आलोचना की है। यादव ने कहा था कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने ऐक्‍टर के तौर पर पैसे कमाने के लिए हिंदू नाम का इस्‍तेमाल किया। बता दें, दिलीप कुमार का बुधवार को निधन हो गया।हरियाणा बीजेपी आईटी सेल और सोशल मीडिया हेड अरुण यादव दिलीप कुमार के लिए अपने शोक संदेश की वजह से चर्चा में हैं। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्मी जगत में हिन्दू नाम रखकर पैसा कमाने वाले मोहम्मद यूसुफ खान (दिलीप कुमार) का निधन भारतीय फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है! शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। भावभीनी श्रद्धांजलि!'

मर्यादा रखने की है जरूरत

इस ट्वीट के जवाब में उर्मिला ने अपना दुख जाहिर किया और लिखा, 'आपको शर्म आनी चाहिए।' इसके साथ उन्‍होंने थंब डाउन वाला इमोजी यूज किया। 47 साल की ऐक्‍ट्रेस ने कहा कि यह देखना दुखद है कि कोई देश के लेजंड दिलीप कुमार के क्रिटिकली अक्‍लेम्‍ड काम को महत्‍वहीन बना रहा है। थोड़ी मर्यादा रखने की जरूरत है। दिलीप कुमार ने कई सारी सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्‍मों में काम किया है।

दिलीप कुमार ने की विधवाओं की मदद

उर्मिला ने आगे कहा कि दिलीप कुमार फौजियों की विधवाओं की मदद की जो करगिल युद्ध में शहीद हुए। इसके अलावा उन्‍होंने कई सारे सोशल वर्क किए हैं। ऐक्‍ट्रेस ने यादव को 'डबल स्‍टैंडर्ड' वाला बताया। इस सोच की वजह से ही कई लोग लगातार सांप्रदायिक विभाजन करते हैं।

धर्म से परे थे दिलीप कुमार

उर्मिला के मुताबिक, 'दिलीप कुमार धर्म से परे थे। कई मुसलमान हैं जिन्‍होंने हिंदू नाम रखा तो क्‍या इससे कुछ कम हो गया? फैक्‍ट यह होना चाहिए कि आप कितने भारतीय हैं। दिलीप कुमार ऐसे ही थे।'

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News