अन्य ख़बरे
हरियाणा में टूट गया BJP-JJP का गठबंधन : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा...!
paliwalwaniहरियाणा :
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने पद से इस्तीफा दे सकता है। वे करनाल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। उनसे बातचीत के लिए तरुण चुग और अर्जुन मुंडा रवाना हो गए हैं। दुष्यंत चौटाला ने फिर से मिलने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से समय मांगा है।
दरअसल, हरियाणा में राजनीतिक घमासान की आहट सुनाई देने लगी है। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जजपा) का गठबंधन टूट गया है। इसी के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सारे विधायकों की इमरजेंसी बैठक बुला ली है। कहा जा रहा है कि 11 बजे विधायक दल की भी बैठक होगी, जिसमें 7 निर्दलीय विधायकों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है।
बीजेपी-जजपा के रिश्तों में आई खटास के बीच हरियाणा के प्रभारी बिप्लव देव चंडीगढ़ पहुंच गए है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी भी निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक कर सकते हैं। वहीं, इस समय जे जे पी के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी अपने विधायकों की दिल्ली में बैठक बुलाई है, जिसमें आने वाले समय की रणनीति पर चर्चा के साथ सरकार को समर्थन देने के मुद्दे पर विचार किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के सभी मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। नए मंत्रिमंडल में जेजेपी शामिल नहीं होगी। जेजेपी के पास बिना भी बीजेपी के पास बहुमत है।