अन्य ख़बरे
बिग बॉस-15 : सलमान खान को नया सीजन होस्ट करने के मिलेंगे 350 करोड़ रुपए...
Paliwalwaniबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शो के मेकर्स इस सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान खान को 350 करोड़ रुपए देंगे। बता दें कि, एक्टर ने अपनी फीस में 15 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी। बिग बॉस ओटीटी 18 सितंबर को समाप्त होगा इसके बाद टीवी शो 'बिग बॉस 15' ऑन एयर हो जाएगा।
ये सेलेब्स हो सकते हैं शो का हिस्सा
यह भी पढ़े : इंटरनेट से 5 मिनट में शुरू कर सकते हैं पैसा कमाना, जाने कैसे करें कमाई
यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और दर्ज करवाना करवाना हुआ आसान
शो में हिस्सा लेने के लिए करण कुंद्रा, मानव गोहिल, उतरन एक्ट्रेस टीना दत्ता, अमित टंडन, रीम शेख, सिंबा नागपाल जैसे कई सेलेब्स के नाम भी सामने आ रहे हैं। शो के प्रोमो के अनुसार इस बार रियलिटी शो को कम सुविधाओं वाला बनाया जाने वाला है।
"संकट-ए-जंगल, फैलेगा दंगल पे दंगल"
सलमान ने कैमरे से बात करते हुए, कहा, "आप सभी को बहुत हंसी आएगी क्योंकि इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के लिए कठिन समय होगा।" उन्होंने इसे एक पंचलाइन के साथ खत्म किया, "संकट-ए-जंगल, फैलेगा दंगल पे दंगल।" एक हफ्ते से भी अधिक समय पहले, चैनल ने एक प्रोमो साझा किया था, जिसमें पहली बार खुलासा किया गया था कि रेखा शो का हिस्सा होंगी, खासकर उनके प्रोमो के लिए। शो का प्रोमों बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की आवाज में शुरु होता है, वह पहली बार शो का हिस्सा बनीं हैं।