अन्य ख़बरे

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें : सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड

M. Ajnabee, Kishan paliwal
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें : सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें : सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड

1. काशी मेरी और मैं काशी का हूं' पीएम मोदी ने वाराणसी में जनता को किया संबोधित, 3880 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की दी सौगात.

2. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा हमरे परिवार के हमरे लोगन के हमार प्रणाम. आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला. हम ई प्रेम के कर्जदार हौ, काशी हमार हौ, हम काशी के हौ. संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला. काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां इकट्ठी हुई है.

3. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं मेरी काशी प्रगतिशील भी है. पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है. काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं, पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के अनेक हिस्सों में जुड़ी ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. यह सारी बातें, यह सारी योजनाएं पूर्वांचल को विकसित पूर्वांचल बनाने की दिशा में मिल का पत्थर बनने वाली है.

4. एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी रेप केस की पीएम मोदी ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट, बोले- सख्त एक्शन हो.

5. ओडिशा में जेपी नड्डा ने किया आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा.

6. अब शुद्ध बिजनेस कुछ भी नहीं, सबकुछ पर्सनल भी है, US-चीन टैरिफ वॉर में इंडिया फैक्टर पर बोले जयशंकर.

7. हम कभी बंदूक रखकर समझौता नहीं करते, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बोले पीयूष गोयल.

8. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजगार प्रोत्साहन योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी रोज नए नारे गढ़ते हैं, लेकिन युवा अब भी वास्तविक अवसरों का इंतजार कर रहे हैं. क्या यह एक और जुमला है.

9. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक आतंकी मारा गया, जंगली इलाके में सेना ने 2-3 आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी.

10. जम्मू-कश्मीर में अब तक हुर्रियत से जुड़े 12 संगठनों ने छोड़ा अलगाववाद, शाह बोले- यह PM मोदी के विजन की जीत.

11. तहव्वुर राणा पर छिड़ी क्रेडिट वॉर! कांग्रेस का दावा- UPA सरकार की कोशिश से हुआ प्रत्यर्पण, मोदी सरकार का 1% भी हाथ नहीं.

12. दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, रोजाना की तरह जिम जा रहा था, बदमाशों ने कार को घेरकर 10 राउंड फायरिंग की.

13. अमेरिकी टैरिफ से राहत के बीच बाजार में रिकवरी; सेंसेक्स 1310 अंक चढ़ा, निफ्टी 22800 पार.

14. सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, दाम ₹2990 बढ़े, ये अब तक सबसे महंगा, इस साल 22% बढ़कर ₹93,074 प्रति 10 ग्राम पहुंचा.

15. धोनी संभालेंगे कप्तानी, CSK के लिए करो या मरो मैच, आज CSK vs KKR, चेन्नई के लिए लगातार 4 हार का सिलसिला तोड़ना जरूरी.

16. अब चीन ने अमेरिका पर 125% टैरिफ लगाया, जिनपिंग बोले- हम दबाव के आगे नहीं झुकते; अमेरिका ने 145% टैरिफ लगाया था.

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News