Breaking News
39 साल की भाभीजी के पति को लोगों ने किया ट्रोल, तो झल्ला उठीं अभिनेत्री, बोलीं- दो तलाक हुए तो क्या, मैं भी तो... इंदौर के मिल मजदूरों के लिए खुशखबरी : 16 साल का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन मिलेंगे 425 करोड़ रुपए Sam Bahadur movie Star Cast : ‘सैम बहादुर’ के लिए विक्की कौशल ने लिए करोड़ों, फातिमा सना शेख को मिली महज इतनी फीस काल भैरव जयंती विशेष : कब है काल भैरव जयंती?, जानें तिथि, महत्व, कैसे प्रकट हुआ भगवान शिव का ये रौद्र रूप, काल भैरव कथा 2024 राशिफल : बृहस्पति होंगे मार्गी, इन तीन राशियों के लिए जबरदस्त होगा नया साल, चमक उठेगी किस्मत
Friday, 01 December 2023

अन्य ख़बरे

बड़ा फैसला : iPhone का इस्तेमाल नहीं करेंगे सरकारी कर्मचारी, जानिए क्या है वजह

06 September 2023 10:06 PM Pushplata
इस्तेमाल,apple,अमेरिका,एप्पल,आईफोन,सरकारी,iphone,लगाया,चीनअमेरिका,अलावा,टेक्नोलॉजी,फैसला,सीरीज,लॉन्च,कंपनी,big,decision,government,employees,use,know,reason

चीन ने अपने केंद्रिय सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों को Apple iPhone इस्तेमाल करने और ऑफिस लाने से इनकार कर दिया है। चीन ने कहा है कि एप्पल आईफोन और अन्य विदेशी ब्रांड की डिवाइसेज को इस्तेमाल नहीं करना है और इन्हें ऑफिस भी नहीं लाना है। बता दें कि चीन द्वारा लगाया गया यह बैन एप्पल इवेंट से पहले लगाया गया है और यह चीन-अमेरिका के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है।

WSJ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple के अलावा अन्य फोन निर्माताओं का नाम नहीं लिया गया। Apple और चीन के स्टेट काउंसिल इंफॉर्मेशन ऑफिस की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। चीन अपने यूजर्स और देश के डाटा को लेकर चिंतित है। ऐसे में चीनी सरकार ने अपनी सभी सरकारी कंपनियों को कहा है कि वो टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनें जिससे अमेरिका को तकनीक के मामले में कड़ी टक्कर दी जा सके।

बीजिंग में उठाया गया यह नया कदम एप्पल को नुकसान पहुंचा सकता है। बता दें कि अमेरिका के बाद यह उसका सबसे बड़ा बाजार है। चीन का यह कदम देश में स्वदेशी ब्रांड्स के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना भी कहा जा रहा। इसके अलावा चीन-अमेरिका के बीच बढ़ रही टेंशन के चलते Apple ने भारत में अपने प्रोडक्शन को फैलाया है। कहा जा रहा है कि धीरे-धीरे से अपना मार्केट समेट लेगा और यही वजह मानी जा रही है कि चीन ने IPhone इस्तेमाल न करने का फैसला दिया है। आपको बता दें कि जल्द ही आईफोन की नई सीरीज लॉन्च होने जा रही है। आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च होने से पहले चीन का यह फैसला कंपनी पर नेगेटिव असर भी डाल सकता है।

चीन और अमेरिका के बीच चिप इंडस्ट्री को लेकर तकरार है। अमेरिका, चीन की मोनोपॉली को खत्म करने की कोशिश कर रही है। चिप मं जो भी कंपोनेंट इस्तेमाल होते हैं उस पर अमेरिका रोक लगा रही हैं। इसका जवाब देते हुए चीन ने भी अमेरिकी एयरक्राफ्ट मेकर बोइंग और चिप कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी समेत कई शिपमेंट्स पर रोक लगाई है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News