अन्य ख़बरे

होली से पहले उस दामाद की खोज होती है, जिसकी नई-नई शादी हुई हो, फिर गधे पर बैठाकर घुमाते हैं लोग

Paliwalwani
होली से पहले उस दामाद की खोज होती है, जिसकी नई-नई शादी हुई हो, फिर गधे पर बैठाकर घुमाते हैं लोग
होली से पहले उस दामाद की खोज होती है, जिसकी नई-नई शादी हुई हो, फिर गधे पर बैठाकर घुमाते हैं लोग

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के बीड जिले में अनोखे तरीके से होली मनाई जाती है. यहां पर होली के दिन दामाद को गधे पर बैठाकर घुमाया जाता है. देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाई जा रही है. भारत में होली के अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं. देश में अलग-अलग इलाकों में विभिन्न तरीके से होली का त्योहार मनाया जाता है. इन्हें जगहों में भारत की एक जगह शामिल है जहां पर अजीबोगरीब तरीके से होली मनाई जाती है, जिसके बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. आइए जानते हैं इस अनोखी होली और जगह के बारे में...

महाराष्ट्र के बीड जिले में अनोखे तरीके से होली मनाई जाती है, यहां पर होली के दिन दामाद को गधे पर बैठाकर घुमाया जाता है. सबसे बड़ी बात यह है कि बीडे जिले में 80 साल से इस तरह होली मनाने की परंपरा चली आ रही है. बीड जिले के एक गांव में इस प्रकार होली मनाने की परंपरा है. इस गांव में लोग होली के दिन अपने नए दामाद को घर पर आने का निमंत्रण देते हैं. 

बीड जिले के इस गांव में होली से पहले उस दामाद की खोजी होती है, जिसकी नई-नई शादी हुई हो. यह अनोखी परंपरा गांव के दामाद के साथ निभाते है. होली के दिन दामाद को गधे पर बैठाकर रंग लगाया जाता है और घुमाया जाता है. इसके अलावा लोग दामाद को गिफ्ट भी देते हैं. 

जानिए क्यों शुरू हुई परंपरा : कहा जाता है कि लगभग 80 साल पहले बीड जिले के विडा येवता गांव में एक देशमुख परिवार था। इस परिवार के दामाद ने होली के दिन रंग लगवाने से मना कर दिया. इसके बाद उसके ससुर ने उसको रंग लगाने के लिए मनाया. इसके बाद उन्होंने फूलों से सजा एक गधा मंगवाया और उस पर दामाद को बैठाकर पूरे गांव में घूमाया. तब से ही यह परंपरा चली आ रही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आनंदराव देशमुख नाम के एक शख्स ने इस परंपरा की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने दामाद के साथ सबसे पहले इस तरह की होली मनाई थी. बताया जाता है कई बार लोग दामाद को मजाक में गधा गिफ्ट में दे देते हैं और उस पर बैठाते हैं. इसके अलावा उनके पसंद के कपड़े भी दिए जाते हैं. फोटो फाईल 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News