अन्य ख़बरे
Bank Holidays 2021 : अगले 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Paliwalwaniनई दिल्ली. अगर आप बैंकिंग से जुड़े कामकाज को निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, अगले 4 दिन कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इस बीच आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, आजकल बैंक से जुड़े लगभग सभी काम इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से हो जाते हैं. फिर भी कई बार हमें कुछ जरूरी कामकाज के लिए अपनी बैंक की नजदीकी शाखा में जाना जरूरी होता है. ऐसे में बैंक जाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि किन तारीखों पर बैंक की छुट्टी है यानी बैंक बंद रहेंगे.
बता दें कि हर महीने की तरह, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी जाने वाली छुट्टियों के अनुसार, सितंबर माह में कुछ विशेष अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे. तो आइए जानते हैं किस-किस दिन और किस जोन में बैंक बंद रहेंगे...
सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम
बता दें कि RBI की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं. यह छुट्टी सभी राज्यों में नहीं रहेगी क्योंकि कुछ त्योहार या उत्सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं.
इस दिन होगी छुट्टी
इस हफ्ते 17 सितंबर यानी कि शुक्रवार के दिन कर्मा पूजा के मौके पर रांची के बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. जबकि 19 सितंबर को रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे. वहीं 20 सितंबर को गंगटोक के बैंकों में इंद्रजात्रा की छुट्टी रहेगी. 21 सितंबर को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की छुट्टी होगी.
लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
19 सितंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
21 सितंबर – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)
इसके अलावा इस माह के आखिरी हफ्ते में 25 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार है, जिनके कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे. जबकि 26 सितंबर को रविवार की छुट्टी के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.