अन्य ख़बरे

कांग्रेस नेता पर हमले तेज : डरो मत, भागो मत... पीएम मोदी का राहुल गांधी पर डायरेक्ट अटैक

paliwalwani
कांग्रेस नेता पर हमले तेज : डरो मत, भागो मत... पीएम मोदी का राहुल गांधी पर डायरेक्ट अटैक
कांग्रेस नेता पर हमले तेज : डरो मत, भागो मत... पीएम मोदी का राहुल गांधी पर डायरेक्ट अटैक

पश्चिम बंगाल. अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। राहुल गांधी इस बार अमेठी से नहीं बल्कि मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनावी रण में उतरे हैं। जैसे ही ये ऐलान हुआ बीजेपी की ओर से कांग्रेस नेता पर हमले तेज हो गए। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे को उठाया।

पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने राहुल पर डायरेक्ट अटैक किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं- डरो मत। अब मैं भी इन्हें यही कहूंगा- डरो मत, भागो मत। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि वायनाड से अपनी हार सुनिश्चित देख उन्होंने तीसरा ठिकाना ढूंढा है। हालांकि, पीएम मोदी के इस वार पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 'वो भी तो खुद ही भागकर वाराणसी आए ना।

पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल के बर्द्धमान-दुर्गापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि मैंने तो पहले ही बता दिया था कि ‘शहजादे’ वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से जैसे ही मतदान समाप्त होगा वह तीसरी सीट खोजने लग जाएंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'और अब दूसरी सीट पर भी उनके सारे चेले-चपाटे कह रहे थे अमेठी आएंगे, अमेठी आएंगे। लेकिन अमेठी से भी इतना डर गए कि वहां से भागकर अब वो रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News