अन्य ख़बरे

मणिपुर में छुट्टी पर आए सेना के जवान की हत्या

Paliwalwani
मणिपुर में छुट्टी पर आए सेना के जवान की हत्या
मणिपुर में छुट्टी पर आए सेना के जवान की हत्या

मणिपुर :

मणिपुर की राजधानी इंफाल में पूर्वी जिले के खुनिंगथेक गांव में रविवार 17 सितंबर को सेना के एक जवान का शव मिला। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीन हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे छुट्टी पर आए एक सिपाही को उसके घर से अगवा किया। फिर सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

भारतीय सेना ने इस कायरतापूर्ण हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस कठिन समय में सेना उनके शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी रहेगी। सेना की एक टीम शोक संतप्त परिवार को हरसंभव सहायता देने के लिए मारे गए सैनिक के घर पहुंची।

मृतक जवान की पहचान सेर्टो थांगथांग कोम के रूप में हुई है। वो इंफाल पश्चिम के तरुंग के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग मणिपुर के ही कांगपोकपी जिले के लीमाखोंग में सेना की डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (DSC) प्लाटून में सिपाही के तौर पर थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपहरण की घटना के दौरान जवान का 10 साल का बेटा वहां पर मौजूद था। उसने बताया कि जब वो और उसके पिता बरामदे में काम कर रहे थे, तब तीन लोग उनके घर में दाखिल हुए थे। हथियारबंद लोगों ने जवान के सिर पर पिस्तौल रख दी और उसे एक सफेद गाड़ी में जबरदस्ती डालकर ले गए।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि रविवार सुबह तक जवान की कोई खबर नहीं थी। सुबह 9:30 बजे के आसपास उसका शव इंफाल पूर्व में खुनिंगथेक गांव में मिला। उसके भाई और बहनोई ने उसकी पहचान की। उन्होंने बताया कि जवान के सिर पर एक गोली का घाव था।

मृतक जवान के परिवार में उसकी पत्नी, बेटी और बेटा हैं। अधिकारियों का कहना है कि जवान का अंतिम संस्कार परिवार की इच्छा के अनुसार किया जाएगा। सेना ने परिवार की मदद के लिए एक टीम भी भेजी है। भारतीय सेना ने इस कायरतापूर्ण हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस कठिन समय में सेना उनके शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी रहेगी।

थांगथांग, 8वीं असम रेजिमेंट से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद, कुछ साल पहले डीएससी में फिर से नियुक्त हुए थे। वह छुट्टी पर थे और सोमवार को उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। उनकी पत्नी सोमिवोन कॉम ने कहा कि उनका परिवार अपने दो बच्चों की पढ़ाई के लिए हैप्पी वैली इलाके में रह रहा है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News