अन्य ख़बरे

1 जुलाई से होगी शुरू अमरनाथ यात्रा, 17 अप्रैल से होंगे ऑफलाइन, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Paliwalwani
1 जुलाई से होगी शुरू अमरनाथ यात्रा, 17 अप्रैल से होंगे ऑफलाइन, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
1 जुलाई से होगी शुरू अमरनाथ यात्रा, 17 अप्रैल से होंगे ऑफलाइन, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

श्रीनगर :

इस बार अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 1 जुलाई 2023 से शुरू होगी जिसके लिए 17 अप्रैल 2023 से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से रजिस्‍ट्रेशन शुरू होगा. जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि सरकार तीर्थयात्रियों के लिए सभी प्रकार के इंतजाम कर रही है. इस बार यात्रा 62 दिन तक चलेगी. मनोज सिन्‍हा ने कहा कि यात्रा सरल और आसान हो, साथ ही तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए तैयारियां पूरी होंगी. आने वाले सभी यात्रियों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और अन्‍य सेवाएं मिलेंगी. इस बार और बेहतर दूरसंचार सेवाएं उपलब्‍ध कराया जाएगा.

श्राइन बोर्ड सुबह- शाम को होने वाली आरती का सीधा प्रसारण करेगा

अमरनाथ तीर्थयात्रा का प्रबंधन श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड करता है. इस बार यात्रा का समापन 31 अगस्‍त को होगा. अमरनाथ की पवित्र गुफा 3,880 मीटर की उंचाई पर स्थित है. यात्रा पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले के बालटाल से एक साथ शुरू होगी. श्राइन बोर्ड सुबह- शाम को होने वाली आरती का सीधा प्रसारण करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर को लेकर सुरक्षा की समीक्षा की थी. इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक के एक दिन बाद यात्रा की घोषणा की गई है.

अमरनाथजी यात्रा-2023 के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा

एसएएसबी की 44वीं बैठक के दौरान सदस्यों और अधिकारियों ने श्री अमरनाथजी यात्रा-2023 के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की, जिसमें पंजीकरण, हेलीकाप्टर सेवाओं का प्रावधान, सेवा प्रदाता, शिविर, लंगर और यात्रियों के लिए बीमा कवर शामिल हैं. इधर, अनंतनाग के डीसी डॉ. बशारत कयूम ने श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान सीईओ पहलगाम ने पीडीए की कार्य योजना के बारे में बताया. बीआरओ के प्रतिनिधि ने कहा कि 200 से अधिक मजदूर, मशीनरी के अलावा अमरनाथ जाने वाले मार्ग को साफ करने के लिए काम पर हैं. इसके अलावा पवित्र गुफा के रास्ते में बर्फ हटाने का काम चल रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News