Thursday, 29 May 2025

अन्य ख़बरे

PM Kisan योजना के साथ ये सरकारी योजनाएं भी किसानों के लिए बड़े काम की, सब्सिडी पर खरीद सकते हैं खाद, बीज व ट्रैक्‍टरं

Paliwalwani
PM Kisan योजना के साथ ये सरकारी योजनाएं भी किसानों के लिए बड़े काम की, सब्सिडी पर खरीद सकते हैं खाद, बीज व ट्रैक्‍टरं
PM Kisan योजना के साथ ये सरकारी योजनाएं भी किसानों के लिए बड़े काम की, सब्सिडी पर खरीद सकते हैं खाद, बीज व ट्रैक्‍टरं

किसानों के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल भी रहा हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही, केंद सरकार ने किसानों के लिए बनाए गए तीनों नियमों को वापस ​ले लिया हैं । इसके साथ ही बता दें कि, पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये हर चार महीने पर यानी सालाना 6000 रुपये भेजे जाते हैं । इसके अलावा कई ऐसी योजनाएं है जिसके माध्यम से किसानों को सब्सिडी पर खाद, बीज और दूसरी तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं । आज हम आपको कुछ ऐसी ही योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे जिसके तहत किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं ।

पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना

बता दें कि, किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए ही इस योजना को बनाया गया हैं । जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये तीन किस्‍तो में उनके खातों में भेजे जाते हैं । इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाता है, जिनके पास दो हेक्‍टयर की जमीन हो या वह छोटे किसान हों । इस योजना में रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए आप नजदीकी सीएससी केंद्र या ग्राम प्रधान से संपर्क कर सकते हैं ।

किसान क्रेडिट योजना

इस योजना में किसानों को जरूरत पड़ने पर वो बैंक से कर्ज ले सकते हैं । इसमें ब्‍याज भी बहुत कम लिया जाता है। साथ ही कुछ सालों तक ब्‍याज में छू भी दी जाती है 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा से किसानों को राहत देने के लिए ही इस प्रकार की योजना को बनाया गया हैं । बता दें कि, जो किसानो को आंधी, सूखा, बारिश, भूकंप,ओलावृष्टि जैसी आदि प्राकृतिक आपदा से हुए आर्थिक नुकसान से राहत देती है मगर इसमें भी किसानों को पहले पंजीकरण कराना होता है ।

किसान ट्रैक्टर योजना 

इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र ट्रैक्‍टर दिया जाता है इस योजना में किसानों को ट्रैक्टर की आधी कीमत ही देनी होगी, जबकि आधी कीमत सरकार देगी । अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की फोटो, बैंक की डिटेल, जमीन के कागज होने चाहिए और योजना का लाभ पाने के लिए किसान किसी भी नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News