अन्य ख़बरे

तेलंगाना BJP में सबकुछ ठीक नहीं? बंदी संजय कुमार बोले- जिंदगी में कुछ चैप्टर को...

Paliwalwani
तेलंगाना BJP में सबकुछ ठीक नहीं? बंदी संजय कुमार बोले- जिंदगी में कुछ चैप्टर को...
तेलंगाना BJP में सबकुछ ठीक नहीं? बंदी संजय कुमार बोले- जिंदगी में कुछ चैप्टर को...

तेलंगाना :

  • बंदी संजय कुमार ने इस्तीफा देने के बाद ट्वीट किया कि हमारी जिंदगियों में कुछ चैप्टर को बंद किए बिना ही समाप्त करना पड़ता है. उनके इस ट्वीट से संकेत मिलता है कि प्रदेश इकाई में सबकुछ ठीक नहीं है. लोकसभा चुनाव-2024 और कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मंगलवार 4 जुलाई 2023 को चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले हैं. इस दौरान तेलंगाना (Telangana) में भी नई नियुक्ति की गई है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके बाद मौजूदा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया. 

बीजेपी ने चार राज्यों में बदले अध्यक्ष

बीजेपी ने मंगलवार को बड़ा बदलाव करते हुए तेलंगाना के अलावा झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबू लाल मरांडी, पंजाब में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले सुनील जाखड़ और आंध्र प्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डी पुरंदेश्वरी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं. 

बंदी संजय कुमार ने इस्तीफा देने के बाद ट्वीट किया कि हमारी जिंदगियों में कुछ चैप्टर को बंद किए बिना ही समाप्त करना पड़ता है. उनके इस ट्वीट से संकेत मिलता है कि प्रदेश इकाई में सबकुछ ठीक नहीं है. राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी की कोशिश सत्ता हासिल करने की है. हाल में पड़ोसी राज्य कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शर्मनाक हार के बाद से चीजें खराब होना शुरू हुईं. कुछ नेताओं ने पार्टी के अंदरूनी मामलों की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की. 

बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश के नेताओं के साथ कई दौर के विचार-विमर्श के बाद आखिरकार आज कुमार की जगह केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया और इसके अलावा ई. राजेंद्र को तेलंगाना में चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया. बंदी संजय कुमार ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के शासन के खिलाफ लड़ाई के दौरान उनके समर्थन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया. 

बंदी संजय कुमार ने किया ट्वीट

उन्होंने लिखा कि आधिकारिक तौर पर तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को तेलंगाना के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का बड़ा अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी एड्डा, बीएल संतोष और अन्य बीजेपी नेताओं का आभार. मुझे आशा है कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा हूं. 

उन्होंने आगे लिखा कि तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं जिन्होंने प्रजा संग्राम यात्रा के दौरान हर कदम पर मेरा स्वागत किया. मैं हमेशा करीमनगर के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का ऋणी हूं जिन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं. अगर मैंने अपने कार्यकाल के दौरान अनजाने में किसी को ठेस पहुंचाई हो तो भी मुझपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News