अन्य ख़बरे

प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस को लेकर अलर्ट : मोतियाबिंद के लिए नई गाइडलाइन जारी

Paliwalwani
प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस को लेकर अलर्ट : मोतियाबिंद के लिए नई गाइडलाइन जारी
प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस को लेकर अलर्ट : मोतियाबिंद के लिए नई गाइडलाइन जारी

छत्तीसगढ़ :

प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेशभर में सप्ताहभार में कंजेक्टिवाइटिस के 19 हजार 155 मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मोतियाबिंद के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. 

नेत्र विभाग के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के आंखों का चेकअप करने का निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि पिछले हफ्ते से प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस के मरीज सामने आ रहे हैं. ये इंफेक्शन तेजी से लोगों में फैल रही है.

रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इसके केस सामने आए हैं. इसके अलावा स्कूलों में भी ये इंफेक्शन तेजी से फैल रही है. जिसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने जिन बच्चों में इसके लक्षण हैं उन्हें छुट्टी दे दी है. 

बता दें कि बीते 23 जुलाई 2023 को बालोद के आदिवासी विकासखंड डौंडी अंतर्गत संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लगभग 17 बच्चे कंजेक्टिवाइटिस इंफेक्शन यानी आंख के इंफेक्शन का शिकार हो हुए हैं. सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में उपचार करवाकर कैंपस के अंदर अलग कैंप में रखा गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News