अन्य ख़बरे

Airtel ग्राहकों को लगेगा फिर झटका, टैरिफ प्‍लान होंगे महंगे!

Paliwalwani
Airtel ग्राहकों को लगेगा फिर झटका, टैरिफ प्‍लान होंगे महंगे!
Airtel ग्राहकों को लगेगा फिर झटका, टैरिफ प्‍लान होंगे महंगे!

नई दिल्‍ली. अभी कुछ महीने पहले ही एयरटेल समेत लगभग सभी कंपनियों अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढोतरी की थी. अब फिर एयरटेल ने संकेत दिया है कि वह इस साल फिर से टैरिफ वृद्धि कर सकती है. कंपनी का लक्ष्‍य प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व को 200 रुपये तक ले जाना है. इसके लिए अगर कंपनी को ग्राहकों को झटका देना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेगी.

भारती एयरटेल लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि तीसरी तिमाही का मजबूत प्रदर्शन में टैरिफ बढ़ोतरी और गूगल द्वारा निवेश का महत्‍वपूर्ण योगदान है. इस तिमाही के दौरान कंपनी की आय 12.6 फीसदी बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये रही है जो बीते वर्ष इसी तिमाही में 26,518 करोड़ रुपये रही थी.

इस साल होगी बढ़ोतरी

एक पोस्ट अर्निंग कॉल में एयरटेल के टॉप मैनेजमेंट ने कहा कि प्लान की कीमतें फिर बढ़ सकती हैं. प्रबंधन ने कहा कि टैरिफ प्‍लान में अगर दो चार महीनों में बढ़ोतरी नहीं होती है तो फिर इस कैलेंडर ईयर के आखिर में बढ़ोतरी हो सकती है. प्रबंधन ने आगे कहा कि कंपनी 2022 में ARPU (प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व) प्रति माह ₹200 तक ले जाने की उम्मीद कर रही है.

इस तिमाही (Q3) में कंपनी को  830 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि बीते वर्ष तिमाही में कंपनी को 854 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. हालांकि कंपनी का प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) में शानदार उछाल देखने को मिला है. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल के मुताबिक, मोबाइल फोन सेवाओं के लिए हाल में शुल्क दरों में वृद्धि के साथ प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू)163 रुपये रहा है.

हालांकि उन्होंने कहा कि संशोधित मोबाइल दरों का पूरा प्रभाव चौथी तिमाही में दिखेगा. भारती एयरटेल पर कर्ज का बोझ बढ़ा है. दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 1.59 लाख करोड़ रुपये कंपनी पर कर्ज रहा है जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.47 लाख करोड़ रुपये था. बुधवार को भारती एयरटेल का शेयर 1.55% बढ़कर NSE पर ₹719.90 पर बंद हुआ.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News