अन्य ख़बरे

Adhar card : आधार सत्यापन शुल्क अब 20 रुपये से घटकर हुआ 3 रुपये

Paliwalwani
Adhar card : आधार सत्यापन शुल्क अब 20 रुपये से घटकर हुआ 3 रुपये
Adhar card : आधार सत्यापन शुल्क अब 20 रुपये से घटकर हुआ 3 रुपये

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ग्राहकों के लिए आधार सत्यापन को लेकर राशि 20 रुपये से कम कर 3 रुपये कर दी है। इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि इकाइयां विभिन्न सेवाओं और लाभों के जरिए लोगों के जीवन को आसान बनाएं।

एनपीसीआई-आईएएमएआई द्वारा आयोजित वैश्विक फिनटेक फेस्ट को संबोधित करते हुए यूआईडीएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौरभ गर्ग ने कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आधार का लाभ उठाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने प्रति सत्यापन की दर 20 रुपये से घटाकर 3 रुपये कर दी है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विभिन्न एजेंसियां और संस्थान सरकार द्वारा तैयार डिजिटल बुनियादी ढांचे का बेहतर उपयोग कर सकें।

यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत

ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

मान-सम्मान के साथ लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए इन बुनियादी ढांचों का उपयोग जरूरी है।’ अब तक 99 करोड़ ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) के लिए आधार प्रणाली का उपयोग किया गया है।

बिना मोबाइल नंबर के Aadhaar Download ऐसे करें डाउनलोड

  •  यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट (Uidai.gov.in) पर जाएं।
  • होम पेज से 'माई आधार' विकल्प चुनें। आप इसे पेज के ऊपरी दाएं कोने में स्थित ड्रॉप-डाउन मेनू में पा सकते हैं।
  •  एक बार जब आप 'माई आधार' पर पहुंच जाते हैं, तो स्क्रीन पर दिखाई देने वाले 'Order Aadhaar Reprint' के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना 12-अंक वाला आधार नंबर या अपना 16-अंक का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) दर्ज करें।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News