अन्य ख़बरे
भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ पकड़ा
paliwalwani
अररिया. बिहार के अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर एक संदिग्ध को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है. बताया गया कि वह सांसद के पास फरियाद लेकर जा रहा था. इस दौरान सांसद की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ.
वहीं तलाशी लेने पर शख्स की कमर से पिस्टल बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. एएसपी रामपुकार सिंह और नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने सांसद के आवास से एक संदिग्ध युवक को हथियार के साथ पकड़ा है. हिरासत मे लिए गए व्यक्ति का नाम अब्दुल्ला है, जो सदर प्रखंड क्षेत्र के बनगामा का रहने वाला बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति पहले भी सांसद के आवास पर आया था और आवास की रेकी कर जाने के बाद दोबारा हथियार के साथ पहुंचा था. भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उनके आवास पर मुलाकाती अपनी फरियाद लेकर आते रहते हैं. मंगलवार को अपने आवास कार्यालय पर बैठकर मुलाकातियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रहा था. इस बीच बनगामा का रहने वाला अब्दुल्ला को उसके सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी सुभाष ने उनकी संदिग्धता को देखकर सीढ़ी पर तलाशी ली. तो उसके कमर से पिस्टल बरामद हुआ.
इस मामले में एएसपी रामपुकार सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद के आवास पर सुरक्षाकर्मी के जरिए संदिग्ध को पकड़े जाने के बाद उसे हिरासत में लिया गया है. उनके पास से एक पिस्टल बरामद की गई है. फिलहाल हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि 21 अक्टूबर 2024 को बिहार के अररिया जिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदू स्वाभिन यात्रा आयोजित की थी. इस दौरान बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार ने विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा था कि ‘खुद को हिंदू बोलने में भला कैसी शर्म ? हम तो कहते हैं कि अगर अररिया में रहना है, तो हिंदू बनना होगा. जब बेटा-बेटी की शादी करनी हो तब जात-पात खोज लीजिए, लेकिन जब हिंदुओं की एकजुटता की बात हो तब पहले हिंदू बनिए बाद में जाति को ढूंढिए।’ यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है.