अन्य ख़बरे
दुष्कर्म का शिकार नाबालिक गर्भवती हुई तो फांसी लगाकर की आत्महत्या..
Paliwalwaniहरियाणा के सोनीपत जिले में नाबालिग छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. जहां सफाई कर्मचारी ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया, जिसके बाद ढाई माह की गर्भवती हुई. अध्यापिका को छात्रा के गर्भवती का पता चलने के बाद परिजनों को अवगत था. कल देर रात नाबालिग छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस ने परिजनों के बयान पर सफाई कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी राहुल को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
बता दें कि शहर के एक थाना क्षेत्र के गांव में किशोरी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा थी. दुष्कर्म का आरोप गांव की ही युवक पर लगा है. आरोपी द्वारा दुष्कर्म किए जाने के चलते किशोरी करीब ढाई माह के गर्भ से थी. किशोरी को अब गर्भवती होने के चलते मामले का उजागर होने का डर था. इसी के चलते किशोरी ने कमरे में फंदा लगा दिया.मामले की सूचना बुधवार को सेक्टर-27 थाना पुलिस को दी गई. जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी से आरोपी ने दुष्कर्म किया था. जिसके चलते उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने कहा कि क्षेत्र के गांव में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिससे वह गर्भवती हो गई. परिजनों का आरोप है कि इसी के चलते लड़की ने आत्महत्या की है. पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट व आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.