अन्य ख़बरे

स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों की मौत और 37 घायल : ईद की छुट्टी खोला गया स्कूल

paliwalwani
स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों की मौत और 37 घायल : ईद की छुट्टी खोला गया स्कूल
स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों की मौत और 37 घायल : ईद की छुट्टी खोला गया स्कूल

हरियाणा.

नारनौल में कनीना के गांव उन्हानी के पास आज बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक बस हादसा हो गया. यहां ओवरटेक करने के कारण स्कूल बस पलट गई. दुर्घटना में 8 बच्चों की मौत और करीब 37 घायल हो गए. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई है. गंभीर घायलों को रेवाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया है. सूचना पर स्थानीय पुलिस और लोग घटनास्थल पर जमा हुए हैं.

स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों की मौत ( 8 children died after school bus overturned) हो गई है. वहीं हादसे में 37 से अधिक बच्चे घायल हुए है. घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. 

हादसे की वजह ओवरटेक बताया जा रहा है. त्यक्षदर्शी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई स्कूल बस का ड्राइवर शराब पीकर वाहन चला रहा था. पूरा ममाला हरियाणा के महेंद्रगढ़ का है. मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित जीएल पब्लिक स्कूल (GL Public School) की बस गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. गांव उन्हानी के पास स्कूल बस ओवरटेक करते हुए अचानक पलट गई. इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई.

द की छुट्टी खोला गया स्कूल

पुलिस के मुताबिक बस में कुल 25-37 बच्चे थे. घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. अभी मामले की जांच जारी है ड्राइवर नींद में था या नहीं या उसने नशा किया था, इसकी जांच होगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. वहीं आज ईद पर सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टियां है. बावजूद इसके प्राइवेट स्कूल ने छुट्टी नहीं की थी.

  1. घायल बच्चों को निहाल हॉस्पिटल में अप नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. निहाल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर रवी कौशिक ने बताया कि उनके पास 20 बच्चे आए थे, जिनमें से पांच के मौके पर मौत हो चुकी थी. बाकी घायल का प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घायलों को रोहतक पीजीआई और महेंद्रगढ़ भेजा गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News