अन्य ख़बरे

कर्नाटक में 24 नेता बनेंगे मंत्री : जानें कौन-कौन शामिल?

Paliwalwani
कर्नाटक में 24 नेता बनेंगे मंत्री : जानें कौन-कौन शामिल?
कर्नाटक में 24 नेता बनेंगे मंत्री : जानें कौन-कौन शामिल?

कर्नाटक :

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार 27 मई2023 को होगा. कांग्रेस आलाकमान ने मंत्री बनाए जाने वाले नेताओं के नामों पर मुहर लगा दी है. शनिवार को 24 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे और दिनेश गुंडुराव मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. वहीं, कैबिनेट में लक्ष्मी हेब्बालकर अकेली महिला मंत्री के रूप में शपथ लेंगी.  

कर्नाटक में अधिकतम 34 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ 34 मंत्रियों की संख्या पूरी हो जाएगी क्योंकि 20 मई 2023 को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम और 8 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

इन 24 लोगों को दिलाई जाएगी मंत्री पद की शपथ

जिन 24 लोगों के मंत्री के तौर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जानी है, उनमें एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, डॉक्टर एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, क्याथासंद्रा एन राजन्ना, दिनेश गुंडुराव, शरणबसप्पा दर्शनापुर, शिवानंद पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, तंगदगी शिवराज संगप्पा, डॉक्टर शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर हेब्बालकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष एस लाड, एनएस बोस राजू, सुरेश बीएस, मधु बंगारप्पा, डॉक्टर एमसी सुधाकर और बी नागेंद्र शामिल हैं.

इस बीच मंत्रिमंडल को लेकर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की सीएम सिद्धारमैया को लिखी चिट्ठी सामने आई है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी की बात कही गई है. मंत्रिमंडल की लिस्ट में भावी मंत्रियों की जातियों का भी जिक्र किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News