नाथद्वारा
श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ का पालीवाल समाज नाथद्वारा ने किया सम्मान
Nanalal Joshi-Narendra Paliwal ... ✍नाथद्वारा। पालीवाल समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा की ओर से प्रथम बार इदौर से निकलकर नाथद्वारा प्रवेश करने पर पालीवाल समाज की ओर से श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष जोशी सहित सभी पैदल यात्रीयों का हार्दिक अभिनंदन कर उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। पैदल यात्री द्वारा पहली बार पालीवाल समाज हवेली, इमली बाजार नाथद्वारा में रात्रि विश्राम के पूर्व भक्ति भावपूर्ण होरक आनंदित भाव से पूजा-अर्चना कर जयकारों के साथ आराम किया। भजनों की मधुर वाणी से भक्तों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तृति देकर समाजजनों का मन प्रफुलित कर दिया। समाज अध्यक्ष श्री नरोत्तम जोशी सहित कार्यकारिणी टीम ने समाज हवेली में श्रीजी की मनमोहक छवि सप्रेम भेंट की। इस दौरान भाजपा नेता विरेन्द्र पुरोहित, सोहनलाल पालीवाल, नंदकिशोर पुरोहित, नानालाल जोशी सहित कई साथीगण मौजूद थे।
समाज अध्यक्ष का किया सम्मान
श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष जोशी (संटु), विजय जोशी, राजेश पुरोहित, तरूण व्यास (महाराज) ने समाज अध्यक्ष श्री नरोत्तम जोशी सहित मौजूद कार्यकारिणी सदस्यों का श्री चारभुजा पैदल यात्री संध की ओर से उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया।
समाजजनों का आभार माना
श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष जोशी (संटु), ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि पैदल यात्रीयों के लिए पालीवाल समाज नाथद्वारा ने तन-मन-धन से सहयोग कर हम सबका दिल जीत लिया। अध्यक्ष श्री नरोत्तम जोशी का आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, क्योंकि मुझे अध्यक्ष महोदय के साधिन्य में रहकर अभी बहुत कुछ सीखना है। में सभी पैदल यात्रीयों की ओर से समंस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं पालीवाल समाज नाथद्वारा का आभार व्यक्त करता हुं। ओर आशा करता हुं कि इस बार की तरहा हमेशा आपका आशीर्वाद बनाएं रखना।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-नानालाल जोशी-नरेन्द्र पालीवाल...✍
देवकिशन पालीवाल-कुलदीप शर्मा
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*