नाथद्वारा
Nathdwara update : मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज बेड मिंटन प्रतियोगिता का समापन
Paliwalwaniनाथद्वारा : सफलता और जीत के लिए निरन्तर प्रयास जरूरी होते हैं चाहे वो खेल में हो या भविष्य निर्माण में हो. जिला खेल अधिकारी चांद खान पठान नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के तत्वावधान में आयोजित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय समंधता इंटर कॉलेज बेड मिंटन प्रतियोगिता के समापन पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सतत प्रयासों से कार्य सिद्धि प्राप्त होती हैं. इस अवसर पर निदेशक दीपेश पारिख नाथद्वारा बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र लोढ़ा ने भी विचार रखे. विजेता टीम में छात्र वर्ग में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज टीम उदयपुर ओर छात्रा वर्ग में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ सोशल साइंस टीम प्रथम स्थान पर रहे. प्रथम रनअप छात्र वर्ग में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ सोशल साइंस टीम ओर छात्रा वर्ग में गुरुनानक गर्ल्स पी जी कॉलेज उदयपुर रहे. सभी अथितियों ने सभी विजेताओं को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल ओर स्मृति चिन्ह ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत निदेशक दीपेश पारीख समन्वयक डॉ रंजना शर्मा ने किया. इस अवसर पर महिपाल सिंह सोहिल मेहता दीपक शर्मा बृजराजसिंह लोकेंद्र कुमावत पवन काबरा मेघा रावत सहित प्रतिभागि मौजूद थे.