नाथद्वारा

नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को मिला जिला ग्रीन चैपियन अवार्ड

paliwalwani.com
नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को मिला जिला ग्रीन चैपियन अवार्ड
नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को मिला जिला ग्रीन चैपियन अवार्ड

नाथद्वारा. (शेखर पालीवाल की रिपोर्ट...✍️) महात्मा गांधी ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को राजसमंद जिले में वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट ग्रीनरी मैनेजमेंट, स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर जिला ग्रीन चेम्पियन अवार्ड वर्ष 2020-2021 के लिए दिया गया हैं. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में प्रोफेसर अमेरिका सिंह के मुख्य आतिथ्य में यह अवार्ड संस्थान के निदेशक दीपेश पारीख प्राचार्या डॉ रंजना शर्मा को दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने कहा कि स्वच्छता को जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए और हर नागरिक को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए. उन्होंने महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की. कार्यक्रम में महात्मा गांधी ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षा मंत्रालय के समन्यवक समर्थ शर्मा द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान के उद्देश्य एवं वर्ष 2021-22 की आगामी रूप रेखा के बारे मे बताते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य लोकेन्द्र कुमावत, बृजराज सिंह, शिवेंद्र सिंह, भूपेश मिस्री एवं टीम द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए बधाई दी. कार्यक्रम के अंत में डॉ रंजना शर्मा धन्यवाद दिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News